Teacher Students Funny Hindi Jokes

Teacher Students Funny Hindi Jokes, Best Funny Students Jokes in Hindi, Top Collection of students and teacher jokes in hindi, majeder master student hindi jokes

Teacher Students Funny Hindi Jokes


Teacher Student Funny Hindi Jokes

1


अध्यापक ने कपिल से कहा - जो काम तुमने नहीं किया , उसके लिए तुम्हें सजा नहीं दी जाएगी | 

कपिल - धन्यवाद सर ! आज में होमवर्क करना भूल गया हूं |


2


अध्यापक -तुम बडे मुर्ख हो बालक , मै तुम्हारी उम्र मे अच्छी तरह किताब पढ लेता था |

छात्र - श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?


3


अध्यापक- बाबर भारत मे कब आया? बंटी- पता नही सर। अध्यापक- बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है। बंटी- मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।


4


टीचर : एक  ऐसा  सेन्टेंस

बताओ  जिस  में  उर्दू, हिंदी,

पंजाबी  और  इंग्लिश  का  सही 

वापर हुआ  हो .

.

.

.

स्टूडेंट  : इश्क़  दी  गली  विच 

नो  एंट्री 


5


अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो…

पप्पू: ये हमारी खानदानी परंपरा है.

अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?

पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे  और मेरे पिताजी एक अध्यापक।

अध्यापक: और अपनी मां के बारे में बताओ?

पप्पू: सर वो एक औरत हैं!!!!


6


अध्यापक - शाबाश दीपक , मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए | आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना |


दीपक - अच्छा सर , पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा |


7


अध्यापक ( छात्रों से ) - अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता |


्छात्र - सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते |


8


अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |


छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?


9


शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों ?


लडके ने खडे होकर कहा - यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं , मेरे पिता जी ने भी इसमें मुझे मदद दी है |…


10


एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा - सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ? गणित अध्यापक - ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा | 


11


बबली  क्लास  मैं गधा  ले  आयी


मिस  मिस्बा : इसे  क्यू  लायी हो ?


बबली : मिस  आप  ही तू  कहती  हैं 

के 

मैं बड़े  बड़े  गधो  को  इंसान  बना  देती  हुँ


12


टीचर  ने  स्टूडेंट से कहा : 

जो  दुसरे  को  अपनी  बात  न  समझा  सके  वोह गधा  होता  है ..... 


स्टूडेंट : 

सर , क्या  मतलब  मैं  समझा  नहीं ....?


13


अध्यापक-रेल किराया इतना अधिक बढ जाने पर भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है | इसका कारण बताइये | छात्र - इसका कारण यह है कि हर एक आदमी यही सोचता है | अगले साल किराया और बढ जाएगा इसलिए अभी यात्रा कर ली जाए |


14


अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ? चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था | अध्यापक - ठीक है ! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ? पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था |


15


अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?


एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - "यही आलस्य हैं |"


16


शिक्षक -बताओ हवाई जहाज४००मील प्रति घंटा,रेलगाडी,४०मील , बसम५०मील प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहे है तो बताओं मेरी उम्र कितनी है?

छात्र-उठकर इधर-उधर देखा !

शिक्षक -शाबाश , शिक्षक ने उत्साहित होकर कहा |

छात्र -श्रीमान आपकी उम्र ४२ वर्ष है 

शिक्षक -बिलकुल ठीक ! लेकिन तुमने कैसे पता लगाया |

छात्र -श्रीमान मेरा भाई२१वर्ष का है जिसे सब लोग आधा पागल कहते है, श्रीमान मेने भैया को देखकर लगाया |


17


शिक्षक -बच्चों तुम आपस में एकता से तथा मिलकर रहा, करो | हर काम मिल -जुलकर करने से बडा लाभ होता है !

छात्र- मगर जब हम परिक्षा के परचे आपस में मिलकर करते है तो आप नाराज क्यों होते हैं ?


18


टीचर : मैं  ने  सुबह  को  खूबसूरत  लड़की  देखि  इस  का  फ्यूचर  टेंस  बताओ? 

स्टूडेंट : मै कल  तक  वो  लड़की  फसा लूँगा 


19


टीचर :सबसे  ज्यादा  नशा  किस  चीज़  में  होता  हे? 

स्टूडेंट :पढाई  में  

टीचर : वो  कैसे? 

स्टूडेंट :टीचर, किताबें  खोले  ही  नींद  आ  जाती  है..


20


टीचर  ने  रामु से : रामु  कल  स्कूल  क्यों  नहीं  आये 

रामु  : सर  कल  गिर  गया  था  और  लग  गयी  थी 

टीचर : कहाँ  गिर  गए  थे  और  कहा  लग  गयी 

रामु : खाट पे  गिरा  और  आंँख लग  गयी 


21


टीचर (छात्र से)- एक ऐसे पारिस्थितिक तंत्र की रचना बताओ, जो हमारे जीवन में चलता रहता है?

छात्र- ऐसी तो कोई रचना नहीं है....। 

टीचर- अच्छी तरह सोचो और फिर बताओ।

तभी (चम्पू तपाक से बोला)- मैडम जी, व्यक्ति डरते हैं महिलाओं से, महिलाएं डरती हैं कॉकरोच से, कॉकरोच डरते हैं चूहे से, चूहे डरते हैं बिल्ली से, बिल्ली डरती है कुत्ते से, कुत्ते डरते हैं आदमी से।


22


टीचर (चिंटू से)- मान लो तुम्हारा दोस्त और तुम्हारी गर्लफ्रेंड एक नाव में जा रहे है और डूबने लगते हैं, तो बताओ तुम किसे बचाओगे?

चिंटू- किसी को भी नहीं, मरने दो दोनों को...। 

टीचर- क्या...?

चिंटू- साले! दोनों एक साथ एक नाव में घूमने गए कैसे?



23


टीचर (छात्र से)- बताओ हाथी और घोड़े में क्या फर्क होता है?  

छात्र - सर घोड़े की एक तरफ दुम होती है और हाथी की दोनों तरफ। 


24


अध्यापक -बताओ कुतुबमीनार कहां है?

छात्र -जी , नहीं मालूम |

अध्यापक -बेंच पर खडे हो जाओ |

छात्र- ( खडे होकर ) -सर , कुतुबमीनार अभी नहीं दिखाई दे रही |


25


अध्यापक - बताओ ,दुनिया गोल है या चपटी ?

कमल -दुनिया न गोल है , न चपटी | मेरे पापा झूठ नहीं बोलते है , वे कहते हैं कि दुनिया ४२० है |


26


मास्टरजी: महान बही है जो हर वक्त दूसरों के मदद करे!

.

.

.

.

.

.

.

.

.

पप्पू: पर सर, परीक्षा के वक्त ना आप खुद महान होतें है, ना हमें होने देते है 


27


टीचर:- कल स्कूल क्यू नही आये .?

लड़का:- जी कल तो त्यौहार था ना

टीचर:- कौनसा त्यौहार.?

लड़का:- मैडम IPL, ये है इंडिया का त्यौहार


28


टीचर: वो कौन है जो आसमान में उडती है और बच्चे ज़मीन पर देती हैं?

पप्पू कुछ देर सोचने के बाद - "एयर होस्टेस".


29


टीचर: एक दिन ऐसा आयेगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जायेंगे पृथ्वी तबाह हो जायेगी.


पप्पू :सर तो क्या उस दिन ट्यूशन आना है?.....


30


टीचर: पप्पू तुम कॉलेज किसलिये आते हो?

पप्पू: विद्या पाने के लिये.

टीचर: तो अब सो क्यों रहे हो?

पप्पू: क्योंकि आज विद्या नही आई है सर.


31


टीचर :- एक तरफ पैसा,

दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?

विद्यार्थीः पैसा.

टीचर :- गलत,मै अक्कल

चुनती

विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,

जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ...............

दे थप्पड़ दे चपेट

दे थप्पड़ दे चपेट

टीचर ने उसे बहूत पिटा ...... 


32


टीचर:-1औरत 1घंटे मे 50 रोटी बनाती ह

तो 3 औरते 1घंटे मे कितनी रोटी बनायेगी

बच्चा:-एक भी नही, क्योंकि तीनो मिलकर

सिर्फ चुगली करेंगी 

टीचर बेहोश


33


टीचर स्टूडेंट से "सोनू शराब नहीं पीता है 

"इसमें सोनू क्या है?

.

.

.

.

स्टूडेंट -इसमें सोनू "माता रानी" का भक्त है 

और उसने नवरात्रा का व्रत रखा हुआ है...


34


अध्यापक-भाईचारा*

शब्द का प्रयोग करके कोई वाक्य बनाओ


चिंटू-

मैंने दूध वाले से पूछा-दूध इतना महंगा क्यो?


वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है 


35


Teacher=हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?

Pappu=सूर्य का

Teacher=Good,हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?

P=नरेंद्र मोदी 

T=Very Good


36


नए सर ने क्लास में पूछा:.... 

एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?

लड़का: आलिया भट्ट !

सर: छड़ी हाथ में लेकर......

यह सीखे हो?

दूसरा: ये तोतला है सर,

आर्यभट्ट बोल रहा है।"


37


आज पप्पु ने पूरा SCHOOL हिला डाला,

.

.

.

.

Teacher:- छिपकली कौन है?

.

.

.

.

.

Pappu:- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसे

बचपन

मेँ 'Bourn Vita' वाला दूध नहीं मिला , जिस कारण 

वो कुपोषण का शिकार हो गया।


38


टीचर - छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?

बच्चे - शहद!

टीचर - पतली बकरी?

बच्चे - दूध!

टीचर - और मोटी भैंस?

बच्चे - होमवर्क!

.

.

.

.

दे...थप्पड़ पे थप्पड़....


39


साइंस टीचर :

जिन्दा रहने क लिए क्या जरुरी है

स्टूडेंट शरमाते हुए :

एक मुलाकात जरुरी है सनम । 


40


टीचर :- पवन तुम क्लास मे ईतना शोर क्यो कर रहे हो?

पवन :- क्योकि " सावन का महीना........ पवन करे शोर" 


41


टीचर : ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम ना देख सकते हैं, ना महसूस कर सकते हैं फिर भी उसके बिना जी नहीं सकते? 

बंटी : हवा।

टीचर : बहुत अच्छे। 

मोनू : नहीं टीचर, इसके अलावा भी कुछ है।

टीचर : अच्छा तो तुम ही बता दो वह क्या है? 

मोनू : इंटरनेट कनेक्शन! 


42


अध्यापक - बिजली क्या है ?

छात्र - बिजली सरकार की चरित्रहीन पुत्री है वह कभी भी, कहीं भी,

बिना किसी को बताए चली जाती हैं,

यहाँ तक कि आधी रात को भी.... 


43


टीचर : 15 फलों के नाम बताओ..??

संता : अमरुद..!

टीचर: शाबाश..!

संता : आम..!

टीचर: गुड..!

संता: सेब..!

टीचर: वेरी गुड 3 हो गए..!

बाकी 12 और बताओ

संता:

एक दर्ज़न केले ..!!


44


टीचर : पानी मे रहने वाले 5 जीओ के नाम बताओ.?

पप्पू : मेंडेक

टीचर : व्हेरि गुड, बाकी चार बोलो..

पप्पू : उसकी मा, उसका बाप, उसकी बेहन और

उसका भाई!!


45


टीचर - तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है, कल पापा को साथ लेकर आना, वरना


स्टूडेंट - वरना क्या ???


टीचर - वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके उसमे पापा को टैग कर दूंगा


ज़माना नया - धमकी नयी


46


टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है?


चम्पू - कर दी न पागलों वाली बात सर! दुनिया में देश तो एक ही है...भारत, बाकी सब तो विदेश हैं..


47


टीचर पप्पू से – प्लानेट्स कौन कौन से होते हैं ..??

.

पप्पू – मर्करी ,वीनस , जुपिटर , वगैरह – वगैरह ....

.

टीचर - और बताओ ?

.

पप्पू – और सब ... बढियां हैं …माता रानी की कृपा है ... आप सुनाओ .


48


मैडम:"बच्चों बताओ, एक साल में कितने

महीने होते है?"

पप्पू:"मेम, 12"

मैडम:"वाह, तुम कैसे जानते हो?"

.

.

पप्पू:"12 महीने में 12 तरीके से तुझको प्यार

जताऊंगा रे, धिनका चिका-

धिनका चिका"


49


अध्यापक: बच्चो कसम खाओ कि कभी, शराब,

सिगरेट नहीं पियोगे, नॉन व़ेज नहीं खाओगे।


बच्चे: नहीं खायेंगे सर जी।


अध्यापक: कभी लड़कियां नहीं छेड़ोगे।


बच्चे: ठीक है सर।


अध्यापक: कभी जुआ नहीं खेलोगे।


बच्चे: जी सर।


अध्यापक: देश के लिए जान भी दे दोगे।


पप्पू: दे ही देंगे सर, भला ऐसी जान का करेंगे

भी क्या?


50


टीचर ~ देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहाँ पर पाए

जाते है ?

-

-

-

-

-

-

-

-

-

-

पप्पू ~सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में...


51


अध्यापक (छात्रों से): उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी पड़ी। इन दोनो में अंतर बताओ। छात्र : सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।


52


टीचर ने परीक्षा में 4 पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया। विषय था- आलस्य क्या है?

एक बच्चे ने 3 पृष्ठों को खाली छोड़ दिया, और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा... 'यही आलस्य है।'


53


स्टूडेंट को एग्जाम रूम से बाहर निकलता देख-

टीचरः कुछ किया भी है, या ऐसे ही आ गए? स्टूडेंटः सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं, और आप?


54


सर: बेटा तुम्हारे सारे उत्तर गलत हैं मार्क्स दें तो कहां? बच्चा: कमाल करते हैं मास्टर जी मार्क्स ही तो मांग रहे हैं, चुपचाप दे दो वरना थप्पड़ मार के भी ले सकते हैं। सर: बदतमीज । बच्चा: बदतमीज़ से याद आया आप के पापा कैसे हैं? सर: निकल जा मेरी क्लास से। बच्चा: चुपचाप से मार्क्स दे दो वरना आंसर सीट में इतने छेद करेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि मार्क्स कहां दें और जीरो कहां दें!


55


अध्यापक- तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती हैं। छात्र- सर , आज तक किसी ने बकरे या घोड़े को चश्मा लगाते देखा है क्या? 


56


परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था।

टीचर- यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?

छात्र- सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है, जो अभी-अभी गुजर गई।



57


स्टूडेंट (टीचर से)- मेरी अटेंडेंस के बारे में ज्यादा मत सोचना..

मैं कॉलेज में आता हूं, लेक्चर में नहीं!


58


टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है।

छात्र-रहने दो सर अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते!!


59


टीचर- तीन ऐसी जगह बताओ, जहां इंसान मरता नहीं।

चिंटू- स्वर्ग, नरक और..

स्टार प्लस।


60


मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया... बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि... कि मेरा खाना कुत्ता खा गया...


61


आठ-दस साल के एक लड़का-लड़की आपस में बातचीत कर रहे थे।

लड़का- अच्छा बताओ, बड़ी होकर क्या करोगी?

लड़की- शादी और क्या?

लड़का- ये गलत बात है अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते!!!


62


अध्यापक- सेमेस्टर सिस्टम का फायदा बताओ?

छात्र- फायदा तो पता नही, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।


63


टीचर - बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है?

स्टूडेंट - कंडक्टर अगर सो जाए तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर अगर सो जाए तो सबका टिकट कट जायेगा !!!


64


शाबाश बबलू

अध्यापक- शाबाश बबलू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए। आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।

बबलू- अच्छा सर, पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा।


65


अध्यापक- पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो।

पप्पू- ये हमारी खानदानी परंपरा है।

अध्यापक-क्या मतलब है तुम्हारा?

पप्पू-सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे और मेरे पिताजी एक अध्यापक।

अध्यापक-और अपनी मां के बारे में बताओ?

मतलब क्या है ? सर वो एक औरत हैं!!!!


66


शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों?

लड़के ने खडे होकर कहा- यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं, मेरे पिताजी ने भी इसमें मुझे मदद दी है।


67


बच्चा (टीचर से)- मुझे आपसे प्यार है! मैं आपसे शादी करना चाहता हूं!

टीचर- मुझे बच्चे पसंद नहीं!

बच्चा- ठीक है मैं कोशिश करूंगा कि बच्चे न हो!


68


टीचर ने क्लास में बच्चों से सवाल किया, तुम सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो..?

एक बच्चे ने जवाब दिया, राजा राममोहन राय..

टीचर ने हैरानी से फिर पूछा, लेकिन क्यों..?

बच्चे ने तपाक से कहा, उन्होंने बाल विवाह बंद करवा दिया था..


69


अध्यापक (छात्र से)- तुमने होमवर्क क्यों नही किया..?

छात्र- सर क्योंकि मैं तो हॉस्टल में रहता हूं।


70


शिक्षक (चिंटू से)- 2 में से 2 गये तो कितने बचे?

चिंटू- समझ में नही आया सर?

शिक्षक- बेटा तुम्हारे पास दो रोटियां है, दो रोटी तुमने खा ली, तुम्हारे पास क्या बचा?

चिंटू- सब्जी..!


71


टीचर- अच्छा बच्चों बताओ फल कौन-कौन से होते हैं..

बच्चा- बनाना, एप्पल, मैंगो वगैरह

टीचर- और बताओ..

बच्चा- बस और सब बढि़या.. ऊपर वाले की कृपा है.. आप बताओ क्या हाल चाल है..


72


अध्यापक (छात्र से)- जवानी और बुढ़ापे में फर्क बताओ?

छात्र- जवानी में मोबाइल में हसीनों के नंबर होते हैं, और बुढ़ापे में हकीमों के..!


73


अध्यापक ने कक्षा में बच्चों से सवाल पूछा- मुर्गियों की टांगें छोटी क्यों होती है बताओ?

छात्र- सर अगर मुर्गियों की टांगें लंबी होगी तो अंडे गिर के टूट जाएंगे न।


74


अध्यापक- शाबाश चिंटू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए। आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।

चिंटू - अच्छा सर, पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा।


75


टीचर (पिंकी से) - तुम्हारे नाना जी कहां रहते हैं?

छात्रा- सर, तिरुवनन्तपुरम में।

टीचर- अच्छा, इसकी स्पेलिंग बताओ।

पिंकी- सर, मुझे अभी-अभी याद आया कि वे गोवा में शिफ्ट हो गए हैं।


76


अध्यापिका (छात्र से)- 5 नंबर लेकर भी तुम हंस क्यों रहे हो?

छात्र - मैं ये सोच रहा हूं कि वो 5 नंबर कैसे मिले।


77


इतिहास की टीचर ने पप्पू को खड़ा किया और सवाल पूछा

टीचर- बताओ गंगा कहां से निकलती है और कहा जा के मिलती है?

पप्पू- मैडम, गंगा स्कूल के बहाने घर से निकलती है और मंदिर के पीछे मुकेश से जाकर मिलती है।


78


टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया।

बच्चा बोला, टीचर, आप क्लास में सो रही हैं।

टीचर- नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी। अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।

टीचर- बेटा, क्लास में सोते नहीं है।

बच्चा- नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।

टीचर- अच्छा, तो क्या बोले भगवान?

बच्चा- भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।


79


शिक्षक (छात्र से)- इस वाक्य में खाली स्थान भरो-

900 चूहे खाकर बिल्ली....चली।

छात्र- 900 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली।

शिक्षक- नालायक मजाक करता है? निकल जा मेरी क्लास से।

छात्र- सर, ये तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया, वरना 900 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी नहीं चल सकता!


80


टीचर- अच्छा बच्चों बताओ फल कौन-कौन से होते हैं..

बच्चा- बनाना, एप्पल, मैंगो वगैरह

टीचर- और बताओ..

बच्चा- बस और सब बढि़या.. ऊपर वाले की कृपा है.. आप बताओ क्या हाल चाल है..


81


एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया और उससे बोला, मैडम जी एक बात पूछूं?

शिक्षिका- हां बेटा पप्पू बोलो।

पप्पू- मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूं?

शिक्षिका ने मुस्कुराते हुए पप्पू के गाल को थपथपाया और बोली, बहुत ही प्यारे लगते हो।

यह सुन पप्पू ने अपने साथ बैठे लड़के को कोहनी मारी और बोला, बोला था ना लाइन मारती है।


82


शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे - न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा। तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की।

एक छात्र बोला- बात बिलकुल साफ है सर!

अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज की भी खोज न कर पाता।



83


टीचर- बेटा बंटी, बताओ एक को एक से कैसे जोड़ें कि तीन हो जाएं?

बंटी- उनकी शादी करा दीजिए।


84


अध्यापक- चिंटू, बताओ बादल काले क्यों होते हैं।

चिंटू- कुछ देर सोचते हुए , अरे अगर बादल रोज धूप में खुले घूमेंगे तो वो काले तो हो ही जाएंगे।


85


क्लास में टीचर ने पप्पू से पूछा- रेडियो और न्यूजपेपर में क्या फर्क है?

पप्पू- मैम न्यूजपेपर में रोटी लपेट कर ले जा सकते हैं, लेकिन रेडियो में नही ले जा सकते।


86


एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..


एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी……


टीचर ने सब लडको से पूछा ….


जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….


एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये…..


टीचर ने पुछा……क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …


लड़का बोला…… सर मु तो फूफाजी हूँ…



87


हिन्दी टीचर: विजय माल्या का सन्धि विछेद करो।।।।।


बालक: विजय + माल+ले+गया ।

बन गया विजय माल्या..


टीचर: शाबाश!


88


साइंस टीचर- जब कभी किसी लड़की को मिर्गी के दौरे आएं तो उसे लंबे समय तक किस करो वो सही हो जाएगी।

छात्र- वो सब तो ठीक है सर, पर यह बताओ कि उसे यह दौरे दिलाएं कैसे?


89


अध्यापिका (चिंटू से)- तुम लोग रोज 8 घंटे सोया करो।

चिंटू (अध्यापिका से)- लेकिन सर! स्कूल तो सिर्फ 6 घंटे का ही होता है।


90


एक बार गणित के शिक्षक ने पप्पू को बुलाया और अपनी कापी चेक कराने के लिए कहा।

पप्पू- मास्टरजी मैंने तो होमवर्क किया ही नहीं।

मास्टर- तुम्हारा तो पढने में मन ही नहीं लगता, अब बताओ की होमवर्क ना करने का तुम्हारे पास क्या बहाना है?

पप्पू- जी मास्टर जी वो कल आपने जो गुणा-भाग समझाया था ना वो मुझे समझ नहीं आया।

मास्टर- नालायक तुम्हें वह सामान्य सा गुणा-भाग समझ नहीं आया, मैं जब तुम्हारी उम्र का था तो 15-15 अंकों वाला गुणा-भाग चुटकियों में कर देता था।

पप्पू- कर देते होंगे मास्टर जी, क्योंकि आपको पक्का कोई अच्छा टीचर पढ़ाता होगे।


91


अच्छे और बहुत अच्छे टीचर में अंतर:


अच्छा टीचर वो है जो परीक्षा में आपको कड़ी मेहनत की सलाह दे…


और बहुत अच्छा टीचर वो है, जो आपको परीक्षा के वक़्त कहे..

“कंजरों, पर्चियां चाब जाओ, फ्लाइंग आ गयी”!



92


टीचर:

जिसको सुनाई नहीँ देता उसको क्या कहेँगे ?


शिष्य:

कुछ भी कह दो साले को!

कौनसा सुनाई देता है!!


93


गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से:

अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,

और आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,

तो उससे पहले 100 कौरव और

रावण के 10 सर की गिनती किसने की थी?


गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं


94


छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हे..


छात्र– 10 रात्रि


टीचर — 10 कैसे


छात्र- 9 नवरात्री ओर 1 शिवरात्रि.


टीचर अभी तक कोमा में हे।


95


एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..


एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी……


टीचर ने सब लडको से पूछा ….


जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….


एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये…..


टीचर ने पुछा……क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …


लड़का बोला…… सर मु तो फूफाजी हूँ…



96


विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा…

“एलोवीरा” क्या होता है ?


छात्र:

सर पंजाब मैं जब छोटा भाई

बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के

देता है..

तो केहता है..”ए लो वीरा”!!



97


अध्यापक: बताओ बच्चो हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?


संता: – “सूर्य का”


अध्यापक:

बहूत अच्छा बेटे,

और हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?


सारे विधार्थी एक साथ: नरेंद्र मोदी!!



98


गाँव के एक विद्यालय से….


अध्यापक: 15th अगस्त को हमे क्या मिली थी ?


छात्र: माड़साहब….”नुक्ति”


……….


अगर सही जवाब आपको भी नह पता,

तो मैं बताता हूँ!


– आज़ादी


99


बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं…


फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरी…


इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री….


हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल….


अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल


.


मैने तो भाई पढ़ाई ही छोड दी,


जिस स्कूल में पाँच शिक्षक.. एक शब्द पर एकमत नहीं हैं।

उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा?



100


टीचर छात्र से:

आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ.


छात्र:

सोनिया गांधी और सानिया मिर्ज़ा..


टीचर:

तुम्हारे चरण कहाँ हैं बेटा ।



101


अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ? चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था | अध्यापक - ठीक है ! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ? पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था |


102


"अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?


एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - "यही आलस्य हैं |


103


"अध्यापक - बोलो बच्चों गंगा नदी पटियाला से निकलती है |

भावना (छात्रा ) - सर नहीं गंगा नदी पटियाला से नहीं निकलती |

प्रिंसिपल...


104


संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा-तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ? छात्र ने तुरंत उत्तर दिया - सर ! में हडताल...


105


टीचर: 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।


संता: 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..


टीचर: 6 कहां है ?


संता: जी वो तो मर गया।


टीचर: मर गया? कैसे मर गया???


संता: जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !


106


"एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा –

सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है |

आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ?

गणित अध्यापक – ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा ,

नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा 


107


"टीचर -तुम आज लेट क्यों हो गई?

लड्की -सर , एक लडका मेरा पीछा कर रहा था | 

टीचर -पर ऐसे में तो तुम्हें जल्दी आना चाहिए था , फिर लेट कैसे हो गई ? 

लडकी – सर , वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था


108


"अध्यापक - रोहन , अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छः तुम निर्मला को दे दो , चार सुनिता को दे दो और पांच डौली को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा ?


रोहन - सर ! मुझे तीन नई गर्ल्स फ्रेंड़ मिलेगी


109


"अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?


एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - "यही आलस्य हैं |


110


"अध्यापक ने छात्र से पूछा - बताओं बच्चों ! दिन में तारे किस समय दिखाई देते है ?


एक छात्र ने उत्तर दिया - जब तमाचे पडते है |



111


"टीचर : “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?

स्टूडेट : “सर, हाथी।

टीचर : ” नालायक तुम्हारे पापा क्या करते है?

स्टूडेट : “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।

टीचर : “शाबाश।

लिखो बच्चो ‘हाथी


112


"टीचर – कल जो लेसन याद करनेको दिया था, वो याद करके आए हो ?

स्टूडेंट – नहीं मैम …

टीचर – “क्यों ?”

स्टूडेंट – “कल रात कोu जैसे ही मैं पढ़ने बैठा,लाइट चली गई …

”टीचर – “तो लाइट फिर आईतो होगी ?”

स्टूडेंट – “आई थी मैम, पर जैसे ही मैं फिरपढ़ने बैठा फिर लाइट चली गई …

”टीचर – “तो लाइट फिर नहीं आईक्या ?

”स्टूडेंट – “आ गई थी मैम लेकिन मैं फिर इसडर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से लाइट फिर ना चली जाए …. !!!


113


"अंग्रेजी के प्रोफेसर से एक स्टूडेंट ने पूछा कि सर नेटुरे

का अर्थ क्या होगा?

प्रोफेसर साहब हैरान! टालने के लिए कह दिया कि कल बता दूँगा।

उन्होंने पूरी डिक्शनरी छान मारी,

किन्तु उन्हें नेटुरे शब्द नहीं मिला।

अगले दिन स्टूडेंट ने फिर से पूछा कि सर नेटुरे का मतलब

क्या होता है?

उस दिन भी उन्होंने बात टाल दी।

अब तो वह रोज़ पूछने लगा।

प्रोफेसर साहब उससे इतना घबराने लगे कि उस लड़के को देखते

ही रास्ता बदल देते,

किन्तु वह रोज़ आकर उनको टेँशन देकर चला जाता।

अंत में झुँझला कर उन्होने उस लड़के से कहा कि मुझे नेटुरे

की स्पेलिंग बताओ।

लड़के ने कहा NATURE।

अब तो प्रोफसर साहब का ख़ून खौल गया।

उन्होंने उस लड़के से कहा कि मुझे बेवकूफ बनाते हो,

नेचर को नेटुरे कह कह कर तुमने मेरा जीना मुश्किल

कर दिया था।

मैं तुम्हें कालेज से निकलवा दूँगा।

लड़के ने झट से प्रोफेसर साहब के पैर पकड़ लिये और रोते रोते कहा

कि सर ऐसा अनथॅ मत कीजिएगा

नहीं तो मेरा ” फुटुरे ” ख़राब हो जाएगा।


114


"अध्यापक - शाबाश दीपक , मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए | आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना |


दीपक - अच्छा सर , पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा |


115


"टीचर (स्टूडेंट से) -जिस आदमी के दोनों हाथ न हो

उसे हिंदी और इंग्लिश में क्या कहेंगे?

स्टूडेंट -हिंदी में ठाकुर और इंग्लिश में हैंड्स फ्री


116


"अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |


छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?


117


"अध्यापक ( छात्रों से ) - अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता |


्छात्र - सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते |


118


"अध्यापक:- तुम बडे होकर क्या करोगे?

छात्र:- शादी,

अध्यापक:- नही, मेरा मतलब है क्या बनोगे?

छात्र:- दुल्हा,

अध्यापक:- ओह.. तुम बडे होकर क्या हासिल करोगे?

छात्र:- दुल्हन,

अध्यापक:- अबे… मतलब बडे होकर मम्मी-पापा के लिऐ क्या करोगे?

छात्र:- बहुँ लाऊँगा!

अध्यापक:- हरामखोर, तुम्हारे पापा तुमसे क्या चाहते है?

छात्र:- पोता,

अध्यापक:- हे भगवान, अबे जिन्दगी का मंक्सद क्या है?

छात्र:- हम दो हमारे दो..!!


119


"टीचर एक मारवाड़ी स्टूडेंट से : कबीर का कोई

दोहा सुनाओ!

सटूडेंट : .. “कबीरो सालो बावरो,

दोहा दियो बनाये!.. खुद तो सालो खिसक गयो,

मन्ने दियो फसाये!!


120


"Teacher  अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और

तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे

हो तो तुम किसको बचाओगे …??

.

.

.

.

Student :डूब जाने दो सालों को …

.

आखिर दोनों एक साथ कर

क्या रहे थे …

.

POINT TO BE NOTED!!


121


"अध्यापक- बाबर भारत मे कब आया?

बंटी- पता नही सर।

अध्यापक- बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।

बंटी- मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।


122


"अध्यापक -तुम बडे मुर्ख हो बालक , मै तुम्हारी उम्र मे अच्छी तरह किताब पढ लेता था |


छात्र - श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?


123


एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा - सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ? गणित अध्यापक - ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा |


124


"अध्यापक ने कपिल से कहा - जो काम तुमने नहीं किया , उसके लिए तुम्हें सजा नहीं दी जाएगी | 


कपिल - धन्यवाद सर ! आज में होमवर्क करना भूल गया हूं |


125


"शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों ?


लडके ने खडे होकर कहा - यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं , मेरे पिता जी ने भी इसमें मुझे मदद दी है 


Previous Post Next Post