Dosti Funny Hindi Jokes Collection

Top Dosti Funny Hindi Jokes Collection, Funny Whatsapp Jokes, Best Dosti Funny Hindi Jokes, Funny Hindi Jokes, Dosti Hindi Jokes Collection with Images, Funny Dosti Hindi Memes, Funny Whatsapp Jokes With Images, Santa Banta Dosti Funny Hindi Jokes




ठसाठस  भरी  बस में एक मनचला युवक अपने आगे खड़ी लड़की को बार-बार कोहनी से दबा रहा था.


लड़की आगे खिसकने  की कोशिश करती तो भीड़ की वजह से ज्यादा खिसक नहीं पाती और थोड़ी-बहुत खिसकती भी तो लड़का भी उतना ही आगे खिसक आता.


अंत में तंग आकर लड़की लड़के की ओर मुड़ी और विनम्रता पूर्वक बोली – “भाईसाहब, मेरी पसलियों से कहीं आपकी कोहनी को चोट तो नहीं पहुँच रही  … ???”




Girlfriend – “तुम क्या काम करते हो ?”


Boyfriend – “Hindustan Times में job करता था लेकिन अभी छोड़ दिया …”


Girlfriend- “छोड़ क्यूँ दिया ? HT कितनी अच्छी कंपनी तो है ?”


Boyfriend – “अब इतनी ठण्ड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए …!!!”




एक मॉडर्न लड़की और सिविल इंजीनियर लड़का डेट पर गए…

.


लड़के ने कैंडिल लाइट डिनर की तैयारी कर रखी थी, और

सोच रखा था कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो उसे प्रपोज कर देगा…

डेट पर मिलने के थोड़ी देर बाद…

.

लड़की ने शर्माते हुए पूछा- ये प्यार क्या होता है….???

.

लड़के ने सोचा इंप्रेशन जमाने का यही मौका है…

.

उसने जवाब दिया- प्यार

का रिश्तादो इंसानों में

वही होता है जो सीमेंट और रेत के बीच

पानी का होता है, फर्ज करो…

.

लड़का = सीमेंट

लड़की = रेत

प्यार = पानी

.

अब अगर सीमेंट और रेत को आपस में मिला दिया जाए

तो वो स्ट्रांग नहीं होंगे लेकिन अगर इसमें पानी मिक्स

कर दिया जाए तो कोई इनको जुदा नहीं कर सकता…


लड़के का यह जवाब सुन लड़की हंसते हुए बोली…

“कमीने तू शक्ल से ही मजदूर लगता है…”




संता - “क्या बताऊँ यार, सामने वाले मकान मे एक लड़की हर रोज़ खिड़की में से रुमाल हिलाती है पर खिड़की का शीशा कभी नही खोलती…!


She is a maid, buddy !


बंता - “बहक मत मेरे भाई, वो तुझे देखकर रुमाल नहीं हिलाती … दरअसल वो उस घर की नौकरानी हैं जो हर रोज़ खिडकी के शीशे साफ़ करती हैं !!!”




प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा - डियर ! मैं तुम्हारे पिताजी से शादी की बात किस समय करूं ?


प्रेमिका ने कहा - जब कभी मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों |




Santa:- अगर कोई औरत तुम को Flying kiss करती है तो तुम कैसा feel करते हो?


Banta:- मैं  नफरत करता हूँ…


.


.


ऐसी आलसी औरतों से… !!!




एक लड़की ने अपने बॉय-फ्रेंड को फोन किया तो उसके 10 साल के भतीजे ने उठाया.


लड़की – “अपने अंकल को फोन दो …”


लड़का – “वो तो बाथरूम में हैं … आपका नाम ?”


लड़की (इठलाकर) – “उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है …”


इसके बाद बच्चे ने जो कहा उसे सुनकर लड़की के होश उड़ गए …


बच्चे ने भोलेपन से कहा – “लेकिन आंटी … मोबाइल में तो चुड़ैल लिखा हुआ है … !!!”




Girlfriend :- मेरा दिल mobile  है और तुम उसके SIM कार्ड !


Boyfriend :- बड़ी ख़ुशी हुई यह सुनकर …


Girlfriend :- ज्यादा खुश मत हो !


Boyfriend :- क्यों ?


Girlfriend :- क्योंकि अगर कोई अच्छा package मिला तो SIM card बदल दूंगी !!!





एक मॉडर्न लड़की और सिविल इंजीनियर लड़का डेट पर गए…

.


लड़के ने कैंडिल लाइट डिनर की तैयारी कर रखी थी, और

सोच रखा था कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो उसे प्रपोज कर देगा…

डेट पर मिलने के थोड़ी देर बाद…

.

लड़की ने शर्माते हुए पूछा- ये प्यार क्या होता है….???

.

लड़के ने सोचा इंप्रेशन जमाने का यही मौका है…

.

उसने जवाब दिया- प्यार

का रिश्तादो इंसानों में

वही होता है जो सीमेंट और रेत के बीच

पानी का होता है, फर्ज करो…

.

लड़का = सीमेंट

लड़की = रेत

प्यार = पानी

.

अब अगर सीमेंट और रेत को आपस में मिला दिया जाए

तो वो स्ट्रांग नहीं होंगे लेकिन अगर इसमें पानी मिक्स

कर दिया जाए तो कोई इनको जुदा नहीं कर सकता…


लड़के का यह जवाब सुन लड़की हंसते हुए बोली…

“कमीने तू शक्ल से ही मजदूर लगता है…”




लड़की – सुनो.


लड़का – सुनाओ जान.


लड़की – कुछ जरूरी बात कहनी है !


लड़का – तो कहो ना … डार्लिंग !


लड़की – सबके सामने कहने में शर्म आती है …


लड़का – अरे इसमें शरमाना क्या ? … यहाँ सब अपने दोस्त ही तो हैं .. !!


लड़की – अच्छा कान पास लाओ … कान में बोलूंगी !!!


लड़का – तुम लड़कियों के नखरे भी ना … ठीक है (कान लड़की के मुंह के पास लाते हुए ) अब बोलो जानेमन …


लड़की – तुम्हारी पैंट पीछे से फटी है …. !!!




पार्क में एक पेड़ की ओट में लड़का-लड़की हाथों में हाथ लिए चिपक कर बैठे बातें कर रहे थे.


वहाँ टहलने आए एक बुजुर्ग सज्जन ने जब उन्हें देखा तो पास आकर बोले – “बेटा, क्या यही हमारी संस्कृति है ?”


.


.


.


लड़के ने तपाक से जवाब दिया – “नहीं अंकल, ये तो अंजलि है … आप किसी और  पेड़ के नीचे जाकर देख लो !!!”




मुल्ला नसरुद्दीन पर अदालत में मुकदमा था कि उसने गाँव के सबसे सीधे-सादे आदमी को लूट लिया। मजिस्ट्रेट ने कहा कि नसरुद्दीन थोड़ी तो शर्म खाते। तुम्हें गाँव में कोई और लूटने को न मिला। यह सीधा-सादा आदमी, यह जो गाँव का सबसे सीधा-सादा आदमी है, यह एक नमूना है सतयुग का, इसको तुमने लूटा?

नसरुद्दीन ने कहा - मालिक, आप भी क्या बात करते हैं। इसको मैं न लूटूँ, तो किसको लूटूँ? यह भी भर लुट सकता है इस गाँव में, बाकी तो सब पहुँचे हुए लोग हैं। मेरी भी मजबूरी समझो। मैं और किसको लूटूँ? और तो मुझे ही लूट लेंगे। यह एक ही बचा मेरे लिए तो। यह तो मेरे धन्यभाग कि एक सतयुगी भी है, नहीं तो मेरा तो किसी पर उपाय ही न चलेगा।




बनिया और जाट काम से दूसरे गाँव जा रहे थे। 

जाट को बनिये के 2000 रुपए चुकाने थे, पर वह टालमटोल करता रहता था। सुनसान रास्ता आया तो सामने से कुछ लुटेरे आते दिखाई पड़े। लुटेरों ने दूर से ही कड़क कर उन्हें ललकारा। 

जाट ने जल्दी से अपनी धोती की फेंट में से नोटों की गड्‍डी निकालकर बनिये को थमाते हुए कहा - लाला जी, ये 1800 रुपए सँभाल लो। अब 200 ही रह गए।




लल्लू एक लड़की के प्रेम में था। सभी प्रेमी अपने प्रेम की प्रशंसा करते हैं। उस लड़की से कह रहा था कि सुबह उठते ही तेरा नाम लेता हूँ।' तो उस लड़की ने कहा, 'यही तो तुम्हारा छोटा भाई कहता है।' 

लल्लू बोला - लेकिन एक बात ख्याल रखना, मैं उससे पहले सोकर उठता हूँ।




संता: सुहागरात के बाद सबसे मुश्किल काम क्या है?

बंता: लड़की से बात करना.

संता: नहीं.

बंता: किस करना.

संता: नहीं.

बंता: गले लगाना.

संता: नहीं.

बंता: फिर प्यार करना.

संता: ना यार.

बंता: तो फिर क्या मेरे बाप?

संता: अगले दिन, सुबह घर वालों से नज़रें मिलाना..




एक छोटा बच्चा लगातार चॉकलेट खा रहा था.

एक व्यक्ति ने कहा:  बेटे इतनी चॉकलेट खाना अच्छी बात नहीं होती.

बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा: अंकल क्या आप जानते हैं, मेरे दादाजी जब गुजरे, उनकी उम्र 105 साल थी.

व्यक्ति: क्या वे भी ऐसे ही चॉकलेट खाते थे?

बच्चे ने तपाक से कहा: नहीं, वह अपने काम से काम रखते थे.




आमतौर पर विद्यार्थिओं को फेल होने या कम नम्बर आने के लिए दोषी ठहराया जाता है पर हम विद्यार्थी अगर फेल होते हैं तो इसमें हमारा कोई दोष नहीं अगर कोई विद्यार्थी फेल होता है तो साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं जिसमें 52 रविवार होते हैं (वो आराम करने और टी.वी देखने के लिए) बचे 313 दिन 60 गर्मियों कि छुट्टियाँ तब इतनी गर्मी होती है कि पढ़ाई करना मुश्किल 8 घंटे रोज का सोना कुल मिलाकर साल में 122 दिन, अब बचे 131 दिन 1 घंटा रोज बात करने के लिए (क्योंकि आदमी सामाजिक प्राणी है) जिसका मतलब हुआ साल में 15 दिन अब बचे 116 दिन, 2 घंटे हर दिन के खाने और दूसरे आवश्यक कामों के लिए जिसका मतलब 30 दिन, अब बचे 86 दिन 1 घंटा रोज का खेलने के लिए मतलब 15 दिन साल में अब बचे साल के 71 दिन पूरे साल परीक्षाएं चलती हैं 21 दिन अब रह गए 50 दिन सर्दी कि छुटियाँ मॉनसून कि छुट्टियाँ, राष्ट्रीय पर्वों कि छुट्टियाँ पिकनिक और दूसरी छुट्टियाँ मिलाकर लगभग 40 अब बचे 10 दिन 6 दिन बीमारी के लिए अब रहे 4 दिन साल में तीन दिन फिल्मों के लिए अब बचा 1 दिन वार्षिक परीक्षों के लिए सिर्फ एक दिन! तो हमारे अध्यापक हमें बताएँ, कि परीक्षा कि तैयारी हम कब करें ताकि हम परीक्षाओं में अच्छा कर सके!




एक बच्चे ने टी.वी पर जीसस क्राईस्ट का नाम सुना, उसने जीसस की अच्छाई और महानता के बारे में भी सुना, वो उससे बहुत प्रभावित हुआ और जीसस के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गया, वो भागता हुआ पहले अपनी माँ से पूछने लगा, कि जीसस कौन थे? 


तो माँ ने कहा की वो अभी व्यस्त है, फिर वो अपने पापा के पास गया और पापा भी व्यस्त थे, फिर वो अपने भाई के पास गया और उससे पूछा, उसने उसे लात मार कर बाहर कर दिया और कहा, क्या मूर्खों वाला प्रश्न पूछ रहा है, बहुत उत्सुकता के साथ वो घर से बाहर गया, उसे एक भिखारी सा आदमी दिखा!


उसने उससे पूछा, जीसस क्राईस्ट कौन है? उस भिखारी ने कहा मैं हूँ! 


बच्चे को उसकी बात पर विशवास नहीं हुआ उसने पूछा इसका क्या सबूत है? तब वो भिखारी उस बच्चे को गली में एक बार के पास ले गया, अभी वो बार के सामने से गुजर ही रहे थे की बार वाले ने एक आवाज देकर कहा, अरे जीसस क्राईस्ट तुम फिर यहाँ आ गए!




एक बाप अपने बेटे कि शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम्ज खेलता रहता था!


एक दिन पढ़ाई व होमवर्क करने के लिए उसे प्रेरित करते हुए उसके बाप ने कहा जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे तो वो लकड़ियों की आग जला कर उसके सामने पढ़ाई किया करते थे!


बच्चे ने जवाब दिया, पर जब लिंकन आपकी उम्र के थे तो यूनाईटेड स्टेटस के राष्ट्रपति थे!





शर्मिला (अपनी सहेली से)- तुम्हारे पति हमेशा ही घर समय पर कैसे पहुंचते हैं?

शीला- मैंने एक आसान-सा नियम बनाया हुआ है...। 

......

........... 

रोमांस ठीक 9 बजे शुरू हो जाएगा, चाहे तुम घर पहुंचों या नहीं।




घोंचू- मेरे पापा इतने होशियार हैं कि वो जब भी माचिस लेते हैं तो माचिस की तीलियां डिब्बी खोलकर गिनते हैं।

पोंचू- अरे यह तो कुछ भी नहीं। मेरे पापा तो इतने होशियार हैं कि वो जब भी माचिस लेते हैं तो सारी तीलियां जलाकर देखते हैं।




चम्पू (गम्पू से)- क्या हुआ, तू लड़की देखने गया था... कैसी लगी?

गम्पू- काले रंग की है। कान से भी कम सुनती है..। 

चम्पू- अरे, जरा अंग्रेजी में ठीक से बता ना..। 

गम्पू- अरे मेरे यार, मेरे कहने का मतलब है कि 'ब्लैक-बैरी' है..।




चम्पू लंगड़ाता हुआ जा रहा था और उसके कपड़े फटे हुए थे।

घोंचू ने पूछा- क्या हुआ यार? तुम्हारी यह हालत कैसे हुई?

चम्पू- क्या बताऊं यार, बीवी को मुझे पिटवाने की नई तरकीब सूझी थी।

घोंचू- कैसी तरकीब?

चम्पू- मेरी बीवी ने मुझे झाड़ू खरीदने भेजा था। मैं वापिस आ रहा था, तो मुझे 'आप' का कार्यकर्ता समझ लिया और मेरी जमकर धुलाई कर दी।




घोंचू (पोंचू से)- यार, सुखी वैवाहिक जीवन का राज क्या है, तुम्हें मालूम है.....। 

पोंचू- हां, क्यों नहीं। 

घोंचू- तो फिर बता दे....। 

पोंचू- खुद को हमेशा शेर समझो और बीवी को रिंग मास्टर।




Friend1: वाह यार मस्त हेल्थ आ गयी तेरी , क्या देशी घी खा रहा या प्रोटीन पाउडर !?

Friend2: स्वेटर पहना हूं बे कमीज के अंदर !!




बारात में दारु बाटने की जिम्मेदारी पाया

हुआ लंगोटिया यार भी,,,,

-.-

-.-


दोस्ती भूलकर संयुक्तराष्ट्रध्यक्ष की भूमिका 

में आ जाता है।




एक दोस्त - और क्या चल रहा ह लाइफ में ?

दूसरा -घषध्दब्रह्शवज्वबब्द ।

पहला दोस्त - कुछ समझ नहीं आ रहा?

दूसरा दोस्त - हां बस यही चल रहा है




रद्दीवाला-साहब पुराने कपडे, पेपर, बर्तन हो तो दे दो!

साहब-अभी जाओ मेमसाहब नहीं हैं-मायके गयी हैं

रद्दीवाला-तो फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये! 




पहला दोस्त (दूसरे से) यार, लड़की की स्माइल, लड़के के दिमाग में बहुत बड़ा कन्फ्यूजन पैदा कर देती है। 

दूसरा- वो कैसे? 

पहला- घंटों तक समझ नहीं आता कि हंस के देख रही है या देख के हंस रही है...।




पसीनों से लथपथ

एक गर्मी ग्रस्त, अवशेष हूँ....!

बिजली की निकम्मियत का,

जर्जर संदेश हूँ....!

हाँ......

मैं उत्तर प्रदेश हूँ......!!!




शादी के लिए 36 गुण मिलाने पड़ते हैं,

लेकिन मित्रता में अगर कोई

दो 'अवगुण' (सिगरेट, शराब आदि) मिल

गए तो कुछ घंटो में अटूट प्रेम

हो जाता है।




संता और बंता अपने दोस्त को बेहोशी

ही हालत में उठाकर डॉक्टर के पास ले गए..

डॉक्टर- क्या हुआ है इन्हें?

संता- कुछ नहीं डॉक्टर साहब..फेसबुक का मरीज है,

पिछले 4 दिन से नेट नहीं चल रहा। 




रमेश अपने दोस्त सुरेश से दो माह बाद मिला..

रमेश: यार, एक अच्छी खबर है..

सुरेश: क्या?

रमेश: अब मुझे ना ही खाना बनाना पड़ेगा और ना ही कपड़े धोने पड़ेंगे..

सुरेश: वो कैसे?

रमेश: खुश होते हुए, यार मैंने शादी जो कर ली है..

सुरेश: पहले चुप रहा, फिर बोला.

कमाल है, मैंने इन्हीं घरेलू कामों की वजह से तलाक ले लिया..!!!




दोस्त 1 : आज तो Facebook ने बचा लिया..

दोस्त 2 : केसे?

दोस्त 1 : आज बीवी का Birthday था.











Previous Post Next Post