Santa Banta Funny Hindi Jokes

Santa Banta Funny Hindi Jokes, Majedar Santa Banta Hindi Jokes, Best collection of santa banta jokes, whatsapp viral funny hindi santa banta jokes, best hindi jokes of santa banta

Santa Banta Funny Hindi Jokes

Santa Banta Hindi Jokes

1


संता :

यार  कोई  ऐसा  कारोबार  बता  जिस  मैं  ज़्यादा  मुनाफा  हो?

.

.

बंता :

ऐसा  कर  सर्दियों  मैं  सस्ती  बर्फ  ले  कर  गर्मियों  मैं  बैच  दे ..


2


डॉक्टर : जब  आप  को  पता  था  के  छिपकली आप  के  मुह में  घुस  रही  है तो  आप  चुप  क्यू थे?

संता : पहले  कॉकरोच  गया  था  तो  मुझे  लगा  के  छिपकली  उसे  पकर लेगी .. ;-).


3


संता : ओ  बन्नो  कार  की  स्पीड  इतनी  क्यों  बढ़ा  दी..? 

बीवी : ओजी  कार  की  ब्रेक  फ़ैल  हो  गयी  है, एक्सीडेंट  हो  जाये  इसके  पहले  घर  पहुँच  जाते  है.


4


बंता: मरते  वक़्त  आदमी  को  क्या  देना  चाहिए?

संता: बिरला  सीमेंट.

बंता: क्यों?

संता: क्यूंकि इस  सीमेंट  में  जान  है.


5


बंता (संता से): तुम इतनी देर से कीबोर्ड में क्या ढूंढ रहे हो?

संता: इस कीबोर्ड में ‘एनी’ का बटन ही नहीं है और स्क्रीन पर लिखा है प्रेस ‘एनी की टू स्टार्ट’


6


मेले में घोषणा हुई: "एक बच्चा मिला है, 'जिन' का है, आकर ले जाएँ"।

संता भीड़ से चिल्लाता हुआ आया, "मुझे भी दिखाओ, जिन का बच्चा कैसा होता है!"


7


बॉस: कहाँ गए थे?

बंता: बाल कटवाने।

बॉस: ऑफिस के समय?

बंता: बाल बढ़े भी तो ऑफिस में ही थे।

बॉस: घर में भी तो बढ़ते हैं।

बंता: तो पूरे थोड़े ही कटवाए हैं!


8


संता बर्फ़ का टुकड़ा उठा कर उसे गौर से देख रहा था।

बंता: क्या देख रहे हो?

संता: देख रहा हूँ कि यह लीक कहाँ से हो रहा है!


9


संता: ट्रेन में रात भर मुझे नींद नहीं आई। ऊपर की सीट मिली थी, गर्मी बहुत थी।

बंता: तो सीट बदल लेता।

संता: किस के साथ बदलता?


नीचे की सीट पर कोई आया ही नहीं।


10


संता खाली कटोरी  में  रोटी  डुबो  के  खा  रहा  था 

वेटर  ने  देखा  तो  पूछा : आप  क्या  कर  रहे  हैं?

संता : में  मैथ्स  का  टीचर  हु, मेने  दाल  सपोज़ की  हुई  है!


11


पप्पू अपने बाप संता से: पापा मुझे 180 सीसी पल्सर बाइक चाहिए।

संता: बेटा तू 180 सीसी पल्सर ले या 350 सीसी बुल्ट, पीछा तो तुम ने 100 सी सी स्कूटी का ही करना है!


12


पप्पू अपने पिता जी से कार के लिए ज़िद्द कर रहा था।

संता गुस्से से, "कार का क्या करेगा, भगवान ने दो टाँगे किस लिए दी हैं?"

पप्पू: ब्रेक और रेस दबाने के लिए।


13


संता एक किलो जलेबी खाने के बाद बोला: भाई थोड़ी चीनी दो।

दुकानदार: चीनी क्यों?

संता: सोच रहा हूँ, खाने के बाद कुछ मीठा हो जाए!


14


बंता: भाई बाल छोटे कर दो।

नाई: कितने छोटे करने हैं साहिब?

बंता: इतने छोटे कि पत्नी के हाथों में ना आ सकें!


15


नर्स: आपको तीन बच्चे हुए हैं।

संता: यह तो होना ही था, फिल्में ही ऐसी देखती थी, धूम 3, गोलमाल 3, राज़ 3, मर्डर 3, क्रिश3। 

नर्स: अच्छा हुआ दिल्ली 6 नहीं देखी!


16


संता रास्ते में लड़की को छेड़ते हुए।

संता: ओये आइटम क्या हाल है तेरा?

लड़की: जो तेरी बहन का है।

संता: अच्छा मतलब कि तू भी प्रेंगनेंट है!


17


एक बार संता की नई-नई शादी हुई, लेकिन फिर भी वह शाम को काफी देर तक दफ्तर में ही बैठा रहता।

एक दिन उसके बॉस ने उससे पूछा, "यार संता, अभी तुम्हारी नई-नई शादी हुई है फिर भी तुम देर तक दफ्तर में ही बैठे रहते हो, क्या बात सब ठीक तो है?"

संता: बिल्कुल सर, दरअसल, बात यह है कि मेरी पत्नी भी नौकरी करती है और हम दोनों में से जो भी घर पहले पहुंचता है खाना उसे ही बनाना पड़ता है, बस इसीलिए!


18


संता और बंता साथ में कहीं जा रहे थे। एक लड़की पास से निकली।

बंता: वाह यार! क्या माल है।

संता: अरे यार माल से याद आया, भाभी कैसी है?


19


संता शराब पीकर साधू से टकरा गया।

साधू गुस्से में: ऐ मुर्ख, मैं तुझे शराप दे दूंगा!

संता: रुकिए महाराज, मैं गिलास लेकर आता हूँ!


20


संता: यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?

बंता: आसमान में भगवान बनाता है।

संता: ओये तेरी! मैं तो दर्ज़ी को दे आया।


21


बंता: तुम अख़बार पढ़ते समय अपनी नाक पर रुमाल क्यों रखे हुए थे?

संता: मैं बासी ख़बर पढ़ रहा था।


22


संता बंता तंग सीढ़ियों में एक दूसरे के सामने अड़ गए।

बंता: मैं मूर्ख के लिए रास्ता नहीं छोड़ता।

संता (पीछे हटकर): लेकिन मैं छोड़ देता हूँ!


23


बंता: फिल्मी ज़िंदगी और असल ज़िंदगी में क्या अंतर है?

संता: फ़िल्म में बहुत मुश्किलों के बाद शादी होती है और असल ज़िंदगी में शादी के बाद बहुत मुश्किल होती है।


24


बंता संता से: ये लडकियां शराब से इतनी नफरत क्यों करती हैं?

संता: क्योंकि शराब पीने के बाद उनके चूहे जैसे पति शेरों जैसा बर्ताव करने लगते हैं!


25


संता: आज मैंने एक जान बचाई।

बंता: वो कैसे?

संता: मैंने एक भिखारी को पूछा, अगर मैं तुम्हें 1000 का नोट दूँ तो क्या करोगे? उसने कहा ख़ुशी के मारे मर जाउंगा, तो मैंने उसे नोट नहीं दिया और उसे बचा लिया!


26


भिखारी संता से: कुछ खाने को दो बाबा।

संता: टमाटर खाओ।

भिखारी: रोटी दो बाबा।

संता: टमाटर खाओ।

भिखारी: चलो टमाटर ही खिला दो।

तभी संता की पत्नी जीतो बोली: इनकी जीभ पर छाला हुआ है, यह कह रहे हैं कमाकर खाओ।


27


संता ने एक राह चलती अजनबी लड़की से पूछा, "आपने पहचाना मुझको?"

लड़की: नहीं, कौन हो आप?

संता: मैं वही हूँ जिसे आपने परसों भी नहीं पहचाना था।


28


संता ने बस में एक लड़की को छेड़ दिया।

लड़की: तुम्हारे घर में माँ बहन नहीं है क्या?

संता: क्या पता, मैं तो सुबह से घर से बाहर हू।


29


संता अपनी पत्नी जीतो से: अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं पागल हो जाउंगा।

जीतो: दूसरी शादी तो नहीं करोगे?

संता: पागल का क्या है, कुछ भी कर सकता है!


30


संता बंता के घर खाना खा रहा था।

बंता: यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?

संता: जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा, क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!


31


संता प्लेटफॉर्म के एक तरफ लेटा हुआ था।

यह देख कर बंता ने पूछा: क्या कर रहे हो?

संता: आत्म-हत्या।

बंता: तो फिर बीच में लेटो रेलगाड़ी तो बीच में से ही जाएगी।

संता: यार, डर लगता है!


32


संता और जीतो साथ में फ़ोटो खिंचवाने गए। वापिस आते समय जीतो ने संता को बोला: यह फोटोग्राफर बड़ा बदमाश है।

संता: क्यों, क्या बात हो गई?

जीतो: जब मेरी फ़ोटो खींच रहा था तब मुझसे बोला, 'मेरी तरफ देख कर मुस्कुराइए'!


33


बंता: तुमने मेरे जेब में हाथ क्यों डाला?

सुरेश: मुझे माचिस चाहिए थी।

बंता: तो तुम मुझसे मांग सकते थे।

सुरेश: मैं अजनबी से बात नहीं करता।

सुरेश रॉक(Rock), बंता शॉक(Shock)।


34


संता, जीतो से: यह सब्ज़ी तुमने बनाई है, इसका नाम क्या है?

जीतो: क्यों पूछ रहे हो?

संता: क्योंकि अस्पताल में मुझसे भी पूछेंगे कि मैंने क्या खाया था?


35


संता, पप्पू से: अगर एक आदमी एक छाता बारह रुपये पंद्रह पैसे में खरीदता है और ग्यारह रुपये साठ पैसे में बेचता है तो उसे लाभ हुआ या हानि?

पप्पू: रुपये में हानि और पैसे में लाभ!


36


संता डॉक्टर से: मेरी पत्नी की याददाश्त निहायत वाहियात है।

डॉक्टर: हर बात भूल जाती है क्या?

संता: नहीं जी, हर बात याद रखती है।


37


बंता: यार मैं दो बार तेरे रेस्टोरेंट में आया, पर दोनों बार ताला लगा हुआ था।

संता: तू लंच टाइम में आया होगा, उस समय हम खाना खाने घर चले जाते हैं!


38


बंता संता से: तुम एक दम से इतने अमीर कैसे बन गए?

संता: बस अपनी भूलने की बीमारी के कारण।

बंता: वो कैसे?

संता: दरअसल मेरे चाचा जी को दिल का दौरा पड़ा था। उस समय मैं डॉक्टर का नंबर भूल गया और मैं बस अमीर बन गया।


39


संता: बेटा, आज तुमने कौन सा नेक काम किया?

पप्पू: एक आदमी बस के पीछे दौड़ रहा था। मैंने उसके पीछे अपना कुत्ता छोड़ दिया, कुत्ते के डर से वह और तेज दौड़ा और बस में चढ़ गया।


40


संता बंता से: तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो?

बंता: जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है।



41


संता: आज कल ज्यादातर बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं।

बंता: क्योंकि दुनिया में इतना आंतकवाद बढ़ गया है कि वो अकेले आने से डरते हैं।


42


संता और बंता आपस में बात कर रहे थे।

बंता: यार मैं जब सूट पहन कर सब्जी लेने जाता हूँ तो दुकानदार मुझे महंगी सब्जी देते है और जब गंदे कपड़े पहन कर जाता हूँ तो सस्ती देते है।

संता ने सुझाव दिया: "यार, तुम कटोरा लेकर जाया करो मुफ्त में ही दे देंगे।"


43


संता बंता से: आज मैंने 'पानी' को 'उल्लू' बनाया।

बंता: पानी को उल्लू? वो कैसे?

संता: ओये, सुबह मैंने पानी गरम किया और फिर ठंडे पानी से नहा लिया।


44


संता ने बंता से कहा: मैं अमेरिका जाने की सोच रहा हूँ।

बंता : बहुत बढ़िया। भला कितना खर्च हो जाएगा?

संता: एक पैसा भी नहीं। भला सोचने में पैसा कहाँ खर्च होता है।


45


संता काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को घूर कर देख रहा था।

उसकी पत्नी जीतो बोली: इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो?

संता: इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं।


46


बंता संता से: मेरा बेटा क्लास में फर्स्ट आया।

संता: अरे वाह! बहुत अच्छे, कैसे?

बंता: राजधानी एक्सप्रेस में।



47


संता: बिना ऑक्सीजन के इंसान का जीना मुमकिन नहीं, इस अनमोल गैस की खोज 1773 में हुई थी।

बंता: तो फिर सन् 1773 के पहले लोग कैसे जीते थे?


48


संता: यार कोई ऐसा तरीका बता जिससे मैं 100 साल तक जिंदा रह सकूँ ?

बंता: बहुत आसान है। तीन दिन में एक बार खाना खा और तीन-चार शादियाँ कर ले।

संता: क्या इससे मैं 100 साल तक जिंदा रहूँगा ?

बंता: नहीं। पर इससे तू जल्दी ही 100 साल का दिखने जरूर लगेगा।


49


संता को जब डॉक्टर बेहोशी का इंजेक्शन देने लगे तो वह बोला, "एक मिनट डॉक्टर साहब।"

डॉक्टर फौरन रुक गया।

संता ने अपनी पॉकेट से पर्स निकाला।

यह देखकर डॉक्टर बोले, "अरे भाई, फीस की कोई जल्दी नहीं है"।

संता: फीस की मुझे भी जल्दी नहीं है, मैं तो अपने पैसे गिन रहा हूँ।


50


बंता: आप एक मैसेज दो-दो बार क्यों भेजते हो?

संता: कर दी न पागलों वाली बात, ओये एक तू रख लिया कर और एक आगे भेज दिया कर।

बंता: तब तो आप तीन बार मैसेज किया करो।

संता: वो क्यों?

बंता: एक डिलीट भी तो करना होता है!


51


संता के शहर में जोरदार भूकंप आया मगर सौभाग्य से संता का परिवार सुरक्षित बच गया।

बुरी तरह से डरे हुए संता ने अपने दोनों बच्चों को सुरक्षा के लिहाज से अपने मित्र बंता के पास मुंबई भेज दिया।

तीन दिन बाद ही संता को अपने मित्र बंता का तार मिला जिसमें लिखा था: तुम्हारे बच्चों को वापिस भेज रहा हूं, चाहो तो भूकंप को यहां भेज सकते हो।


52


संता और जीतो में झगड़ा हो रहा था।

जीतो: काश मैं अपनी माँ की बात मान लेती और तुमसे शादी ना करती।

संता: क्या मतलब तुम्हारी माँ ने मुझसे शादी करने के लिए मना किया था?

जीतो: और नहीं तो क्या।

संता: हे भगवान! मैं आज तक उस नेक औरत को कितना बुरा समझता रहा जिसने मुझे बचाना चाहा।


53


जीतो(गुस्से में): आपको पता है पड़ोसी के लड़के को गणित में 99 अंक आए हैं।

संता: 1 अंक कहाँ चला गया?

जीतो: वह हमारा लड़का जो ले आया।


54


पप्पू: डैडी जी! मैं आपको बता देता हूं, अगर इस साल भी मैं फेल हो गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।

संता: खबरदार, अगर तूने आत्महत्या की तो मैं तुझे जान से मार दूंगा।


55


संता बंता को गुस्से से बोल रहा था।

संता: यार, जब मैंने तुझे खत लिखा था कि मेरी शादी में जरूर आना। तो तुम आये क्यों नही?

बंता: ओह यार, पर मुझे खत मिला ही नही।

संता: मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना।



56


बंता ने हजामत की दुकान खोली। एक ग्राहक शेव कराने आया।

बंता: मूंछ रखनी है?

ग्राहक: हां।

बंता ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए: लो रख लो, जहां रखनी है।


57


संता की पत्नी, जीतो: अरे आप , इतनी तेज बाइक मत चलो जी मुझे डर लग रहा है

संता: अरे, अगर तुझे भी डर लग रहा है तो मेरी तरह आँखे बंद करले।


58


संता एक सॉफ्टवेर कंपनी में अपना इंटरव्यू देने जाता है।

इंटरव्यू लेने वाला: JAVA के कोई चार Version बताओ ?

संता: मर JAVA , मिट JAVA , मैं सदके JAVA और लुट JAVA!

इंटरव्यू लेने वाला: अब तुस्सी घर JAVA !


59


संता: पप्पू, तुम्हारे गणित मे इतने कम नंबर क्यों आए?

पप्पू: गैर हाजिरी के कारण।

संता: क्या तुम गणित की परिक्षा के दिन गैर हाजिर थे?

पप्पू: मैं नही मेरे बगल मे बैठने वाली लडकी गैर हाजिर थी।


60


संता पप्पू से: बेटे, तुम्हारे दादा जी ने शादी की और पछताए। मैंने शादी की और पछता रहा हूं। अब तुम क्या करोगे?

पप्पू: और कर ही क्या सकता हूं। वंश-परम्परा निभाऊंगा । शादी करूंगा और फिर पछताऊंगा।


61


बंता: और भाई संता तुम्हारी बीवी के घुटने का दर्द ठीक हुआ कि नहीं?

संता: हां यार डॉक्टर को दिखाते ही ठीक हो गया।

बंता ने हैरानी से पूछा: अच्छा, कौन सी दवा से?

संता: दवा वगैरह कुछ नहीं। बस, डॉक्टर ने बताया कि यह बुढ़ापे की निशानी है और उस दिन के बाद उसने दर्द की शिकायत ही नहीं की


62


संता सुबह-सुबह नंगे पाँव पार्क में सैर कर रहा था कि उसके पैर में एक काँटा चुभ गया।

संता: यार शुक्र है मैंने चप्पल नहीं पहनी, नहीं तो चप्पल में छेद हो जाता।


63


संता बंता से: क्या तुम एक हाथ से कार चला सकते हो?

बंता: हाँ, क्यों नहीं।

संता: तो ऐसा करो, एक हाथ से अपनी नाक साफ़ करो। काफी देर से बह रही है।


64


संता: पता नही कैसा ज़माना आ गया है। ढूंडने पर भी कोई आदमी नहीं मिलता जो झूठ न बोलता हो।

बंता: लेकिन मै एक ऐसे आदमी को जानता हूं जो कभी झूठ नहीं बोलता।

संता: अच्छा उस नेक आदमी से मेरी बात कराओ।

बंता: यह सभंव नही क्योंकि वह गूंगा है।


65


चोर (बन्दूक तनते हुए संता से): ज़िंदगी चाहते हो तो अपना पर्स मेरे हवाले कर दो।

संता: यह लो।

चोर: कितने मुर्ख हो तुम, मेरी बंदुक मे तो गोली ही नही थी। हा..हा...हा।

संता: और मेरे पर्स में भी कहां रुपये थे। हो..हो..हो..।


66


जीतो: एक शादीशुदा ज़िंदगी में और पागलखाने में क्या अंतर है।

संता: पागलखाने में आप ठीक होकर बाहर जा सकते हो और शादीशुदा ज़िंदगी में ऐसा कुछ संभव नहीं है।


67


संता डॉक्टर के पास गया।

डॉक्टर: आ गए, बड़ी उम्र है तुम्हारी - मैं अभी तुम्हे याद कर रहा था।

संता: अच्छा, बहुत उम्र है तो मैं जाता हूं इलाज से क्या फायदा।


68


डॉक्टर: आपका वजन कितना है?

संता: चश्मे के साथ 75 किलो।

डॉक्टर: और बिना चश्मे के?

संता: वो चश्मे के बिना तो मुझे दिखता ही नहीं।


69


भिखारी: पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 रू का सिक्का?

संता: बाबा पहले मैं कुँवारा था अब शादीशुदा हूँ।

भिखारी: साले शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है।


70


संता बंता से: 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।

बंता: क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?

संता: नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।


71


संता ने एयरलाइन के ऑफिस में फ़ोन किया, रिसेप्शनिस्ट ने फ़ोन उठाया।

संता: चंडीगढ़ से मुंबई तक कितनी देर का सफर है?

रिसेप्शनिस्ट: एक मिनट सर।

संता ने फ़ोन काट दिया और बड़बड़ाया, "पी कर बैठी है, कमीनी।"


72


संता: मुझे बहुत चिंता हो रही है यार, बारिश शुरू हो गयी है और मेरी पत्नी बाजार गयी हुई है। बंता: चिंता की क्या बात है? वो किसी दुकान पे रुक जायेगी।

संता: इसी बात की तो चिंता है कि वो किसी दुकान पे न रुक जाये।


73


बंता: क्या हुआ संता, तुम ऐसे बीमारों जैसे क्यों लग रहे हो?

संता: क्या बताऊँ यार, मैं भूखा मर रहा हूँ।

बंता: क्यों क्या हो गया?

संता: मेरी पत्नी डाइटिंग कर रही है न, इसलिए।


74


संता: तेरी बीवी मर गयी तो तूने अपनी साली से शादी क्यों कर ली?

बंता: अब नयी सास को झेलने की हिम्मत मुझ में नहीं रही।


75


बंता: यार संता, मैंने तुम्हें लैटर पर चिपकने के लिए टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। फिर तू ये पैसे मुझे वापस क्यों कर रहा है?

संता: ओ यार, मैं जब लैटर पोस्ट करने पोस्ट बॉक्स पे गया तो वहाँ कोई था ही नहीं और किसी ने मुझे देखा ही नहीं कि मैंने बिना टिकट ही लैटर पोस्ट कर दिया।


76


संता रात को शराब में टुन्न होकर घर पहुंचा।

जीतो: पीके आया है?

संता: नहीं अभी तो सिर्फ पोस्टर आया है फिल्म दिसंबर में आएगी।


77


जीतो: जी आज मैने बड़ी मेहनत से सोहन हलवा बनाया था।

संता: वो तो मुझे पता चल ही गया था।

जीतो: अच्छा वो कैसे?

संता: क्योकि मैंने भी बडी मेहनत से खाया है।


78


संता: जब मेरी नई नई शादी हुई थी तो मुझे मेरी बीवी इतनी प्यारी लगती थी कि मन करता था कि खा जाऊं।

बंता: अच्छा, और अब क्या लगता है?

संता: खा ही जाता तो अच्छा होता।


79


डॉक्टर(संता से): तो आपने पीना कम किया या नहीं?

संता: नहीं, बिल्कुल नहीं।

डॉक्टर: पर मैंने तो तुम्हें कहा था कि तुम्हें अपनी शराब के बारे में सोचना पड़ेगा।

संता: जी इसलिए मैं अब अकेले बैठ कर पीता हूँ ताकि चैन से सोच सकूँ।


80


संता: मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया।

बंता: ये तो बहुत बुरा हुआ।

संता: हाँ, बेचारा कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया।


81


संतानी: मै बाजार जा रही हूँ मुझे सौ रुपये चाहिये.

संता(गुस्से से): तुम्हें रुपये से ज्यादा दिमाग की ज़रूरत है.

संतानी: आप ठीक बोल रहे हो, लेकिन मैंने आपसे वही चीज़ मांगी है जो आपके पास है.


82


संता को रोड और खम्बो पर लगे पोस्टर पड़ने का बहुत शौक था.जब वह पोस्टर पड़ने के लिये खम्बे पर चड़ा तो उस पर लिखा था - 

"खम्बे पर नया पेंट किया है उस पर हाथ मत लगाना..."


83


संता और बंता को एक दोस्त ने घर पर खाने के लिये बुलाया.

संता  पेपर नेपकिन को खाने की चीज़ समझ कर खाने  वाला था की बंता ने कहा - " इसे मत खाना  , यह बिलकुल फीका है......"


84


बंता: यार संता, क्या कोई औरत किसी आदमी को लखपति बना सकती है?

संता: बिल्कुल बना सकती है, बस शर्त यह है कि आदमी पहले करोड़पति होना चाहिए।


85


संता ने अपने नए फ़ोन पर WhatsApp डाउनलोड किया और पप्पू को मैसेज भेजा, "ओये जोक्स भेज।"

पप्पू ने जवाब भेजा, "पढाई कर रहा हूँ।"

संता: बहुत अच्छा था, और भेज।


86


संता वाचमैन की नौकरी के लिये बंता (station master) के पास जाता है.

बंता ने संता से पूछा- अगर एक ही रेलवे ट्रेक पर दो गाडियां आमने-सामने भिड जाये तो क्या करोगे.

संता- एक गाड़ी को दूसरी गाड़ी पर स्विच कर दूंगा.

बंता- अगर लीवर काम नही कर रहा हो तो.

संता- हाथ से लीवर खीचने की कोशिश करूँगा.

बंता- इसके बाद भी बात न बने तो.

संता- दोनों तरफ के स्टेशन मास्टर को खबर कर दूंगा.

बंता- अगर फोन खराब हो तो.

संता- लाल कपड़ा लेकर खड़ा हो जाऊँगा.

बंता- अगर लाल कपड़ा नही मिले तो.

संता- इसके बाद मै अपनी घरवाली को बुलाऊंगा.

बंता- क्यों, वो इंजीनियर है क्या?

संता- नही, उसने एक बार भी ट्रेन की टक्कर नही देखी है.........


87


संता- शर्ट क लिये कोई बढिया कपडा दिखाओ.

दुकानदार- प्लेन में दिखा दूं?

संता- अबे हवाई जहाज में जाने की क्या ज़रूरत है? यहीं दिखा दें.


88


संता ने अपनी पत्नी को कहा- मैंने कल सपने में तुम्हें देखा.

पत्नी- क्या देखा.

संता: मैंने देखा की हम एक समंदर में है और एक तूफ़ान आया और मै समंदर में गिर गया. 

पत्नी- फिर?

संता: फिर तुम मुझे बचा लेती हो और कहती हो 'सात जन्मो तक तुम्हारा साथ निभाऊंगी'.

पत्नी- फिर?

संता: यह सुनते ही मै समंदर में कूद गया |


89


पप्पू पंजाबी(लड़की को छेड़ते हुये): सोनियो की हाल है?

लड़की (गुस्से में): जो तेरी बहन का है.

पप्पू पंजाबी (हँस कर): अच्छा तो तेनू भी दस्त लगे हैं.


90


संता: यार बंता एक हफ्ते से मुझे एक लड़की परेशान कर रही है.

बंता: क्या हुआ?

संता: पता नही कैसे उसे मेरा नंबर मिल गया जैसे ही कोई फोन करता हूँ तो बीच में कह देती हैं "प्लीज़ रिचार्ज यौर कार्ड."


91


भिखारी: 5 रुपए का सवाल है बाबा !


संता: पूछो, शायद मुझे आता हो।


.


.


.


भिखारी: blocked


92


बंता एक साधू से बोला: बाबा, मेरी बीवी बहुत परेशान करती है, कोई उपाय बताओ.

साधू: बेटा, उपाय होता तो मैं साधू क्यूँ बनता ?


93


संता : चील को इंग्लिश मैं क्या कहते हैं.

बंता : ईगल.

संता : अगर चील बीमार हो जाये तो?

बंता : इल्लीगल.........


94


संता टॉयलेट में बैठा था सामने लिखा था -


'कृपया पानी का ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल करे'


संता बैठे बैठे चार डब्बे पानी पी गया .


95


बंता: ट्रक देखकर तुम कांपते क्यों हो?


संता: एक ट्रक ड्राईवर मेरी बीवी लेकर भाग गया था, अब हर बार लगता है कि जैसे उसको वापस करने आया है.


96


मुकेश अम्बानी : अगर मै सुबह से

अपनी कार में निकलू तो शाम तक

अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख

सकता

संता : हमारे पास भी ऐसी खटारा कार

थी। .... बेच दी


97


संता :- परसों मेरी बीवी कुँए में गिर गई ,बहुत चोट लगी ,बहुत चिल्ला रही थी ।

बंता :- अब कैसी है ?

संता :- अब ठीक है ,कल से कुँए से आवाज नही आई ।


98


Santa की साली उसकी बीबी से ज्यादा सुन्दर थी

उसे इस बात को के लेकर खुन्नस रहती थी 

एक बार वह अपनी सास के यहाँ गया और बोला

जब आपके यहाँ रसगुल्ला था तो हमें दहीबड़ा क्यों पकड़ा दिया


99


संता ऑफिस जाने के लिए अपने तीसरे माले के फ़्लैट से

नीचे आ गया तब उसे ध्यान आया कि वह मोबाइल

और रुमाल तो ऊपर ही भूल आया है.

:

उसने नीचे सड़क से ही अपनी पत्नी को आवाज़ लगाईं

:

– “अजी सुनती हो … मेरा मोबाइल और रुमाल टेबल

पर रखे रह गए है, ज़रा नीचे फेंक देना!”

:

पत्नी – “पहले मोबाइल फेंकूँ या रूमाल ?”

:

संता – “मोबाइल ही फेंक दो …”

:

पत्नी ने मोबाइल फेंका पर संता उसे कैच नहीं कर

पाया और वह सड़क पर गिरकर टूट गया.

:

संता जोर से चिल्लाया – “रुक जाओ ! रूमाल मत फेंक

देना … मैं ऊपर ही आ रहा हूँ लेने !!


100


डॉक्टर- बच्चे को पानी पिलाने से पहले उसे उबाल लें!

संता- डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा!!


101


संता आर्मी में भर्ती हो गया,


जब सारे लोग जंग पर गए


बंता – मैंने अपनी बुलेट प्रूफ जैकिट पहन ली है


संता – इससे क्या होगा मेरी जैकिट देख


बंता – अबे ये तो मच्छरदानी है


संता –

.

अबे इसमें साला मच्छर नहीं घुस पाता

गोली क्या घुसेगी :) :)

बंता बेहोश :(


102


संता पैराशूट बेच रहा था.....

.

.

.

आइए...आइए...इससे आप जमीन पर कूद सकते हैंऔर एक बटन दबाते

ही लैंडिंग कर सकते हैं और इस पैराशूट से किसी भी खतरनाक स्थिति में आप सुरक्षित बच सकते हैं.....

.

.

.

कस्टमर- और अगर ये ओपन न हुआ तो....

. .

संता-पैसे वापस...!!


103


संता बड़ी देर से अपने कमरे में कुछ ढूंढ़ रहा था,

परेशान होकर उसकी पत्‍‌नी जीतो बोली

जीतो-तुम इतनी देर से क्या ढूंढ़ रहे हो?

संता- हिडन कैमरा!

जीतो- तुम्हें ऐसा क्यों लगा इस कमरे में हिडन कैमरा लगा है?

संता- अगर यहां हिडन कैमरा नहीं लगा होता तो टी.वी. में आ रहे इस आदमी को

कैसे पता होता कि हम स्टार प्लस देख रहे हैं, बार-बार यह आप देख रहे हैं स्टार

प्लस क्यों बोल रहा है?


104


संता को मुगलों ने पकड़ लिया और उसे अकबर के पास ले गए....

अकबर: इसको बंदी बना दिया जाए...

संता: नहीं नहीं जहाँपनाह ! रहम !!!

मुझे बंदा ही रहने दो..


105


संता :-आज फिर मुझे करिना को किस करने को दिल कर रहा है ।

बंता:-क्या ??????तुम करिना को पहले किस कर चुके हो?

.

.

.

.

.

.

.

.

संता:- नहीं , एक बार पहले भी दिल किया था !!!!!!!


106


"पिता: बेटा शराब, लड़कियों और सिगरेट सब तुम्हारी जान के दुश्मन हैं. इनसे दूर रहो.

बंता: जो मर्द अपने दुश्मनों से डर जाए वह मर्द नहीं पापा.


107


"संता: यह मोटर बाइक वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने से पहले लेडीज को पेट्रोल पंप से बाहर क्यूं खड़ा कर देते हैं?

बंता: क्यूंकि वहां आग लगाने वाली चीजों को लाना मना है.


108


"संता: तुम भीख क्यों मांगते हो कुछ काम क्यों नही करते?

भिखारी: साहब काम तो तभी करूं जब इस धंधे से फुर्सत मिले.


109


"ड्राइवर (संता से): पूरा पेट्रोल खत्म हो गया है, अब आगे नही बढ़ सकते.

संता: ठीक है, गाड़ी पीछे लो और घर वापस चलो.


110


संता की बीवी: ओए जी मेरे मोबाइल में किसी ने “आई लव यू” का मैसेज भेजा है. संता: ऐसे मैसेज रिसीव मत किया करो, वापस भेज दो.


111


"संता एक पब्लिक बूथ में फोन करने गया, और बूथ के आरपेटर को दो चांटे जड़ दिए.

आपरेटर : क्‍यूं मारा? तेरा दिमाग तो ठीक है.

संता : यहां लिखा तो है नंबर डायल करने से पहले दो लगाएं


112


"मुन्‍ना भाई: भाई अब अपुन कभी भी झूठ नहीं बोलेगा.

सर्किट : ठीक है भाई, लेकिन वो चिंकी का बाप आएला है.

मुन्‍ना भाई: बोल दे कि मै अभी गांव गया हूं.

सर्किट : लेकिन अभी तो आप ने बोला कि झूठ नहीं बोलूंगा.

मुन्‍ना भाई : मै झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन तू तो बोल सकता है ना, बोल डाल


113


"पिता: बेटा खाना खा ले वरना डाउन हो जाएगा.

पप्पू: पापा, क्या आपने मुझे बैटरी का सेल समझ रखा है, जो मैं डाउन हो जाऊंगा.


114


"बंता: मैंने कई बार तुम्हारा नंबर मिलाया. हर बार स्विच ऑफ का संदेश सुनाई दिया.

संता: बेवकूफ वह मेरी कॉलर टय़ून है.


115


"नॉन वेज खाने का मन

संता का दिल नॉन-वेज खाने को करता है! वो एक होटल में जा कर चिकन आर्डर करता है!

वेटर : फ्रेंच चिकन या स्पैनिश चिकन?

संता : जो मर्जी ले आ यार, मैंने कौन सा उससे बातें करनी है!


116


"संता की पत्नी

संता: आपकी पत्नी क्यों भाग गई?

बंता : पता नहीं! मैं बाथरूम में नहाने गया और वो भाग गई!

संता : लगता है ऐसे मौके के लिये बेचारी सालों इंतज़ार करती रही!


117


"संता और शराब

संता ने हवा में सिक्का उछाला.

हेड आया तो विस्की पीनी है.

टेल आया तो रम पीनी है.

खड़ा रहा तो बियर और अगर हवा में रहा तो आज से दारू बंद.


118


"संता सुबह सुबह अखबार पढ़ रहा था, अचानक चौंक गया.

संता : अरे बिल गेट्स के माइक्रोसोफ्ट ने स्काइप 4.5 करोड़ में खरीद ली.

बंता : फालतू में पैसे खर्च कर दिए पागल ने, इन्टरनेट से फ्री में तो डाऊनलोड होता है.


119


"संता एक पब्लिक बूथ में फोन करने गया, और बूथ के आरपेटर को दो चांटे जड़ दिए.

आपरेटर : क्‍यूं मारा? तेरा दिमाग तो ठीक है.

संता : यहां लिखा तो है नंबर डायल करने से पहले दो लगाएं


120


"मुन्‍ना भाई: भाई अब अपुन कभी भी झूठ नहीं बोलेगा.

सर्किट : ठीक है भाई, लेकिन वो चिंकी का बाप आएला है.

मुन्‍ना भाई: बोल दे कि मै अभी गांव गया हूं.

सर्किट : लेकिन अभी तो आप ने बोला कि झूठ नहीं बोलूंगा.

मुन्‍ना भाई : मै झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन तू तो बोल सकता है ना, बोल डाल


121


"एक बार बंता ने संता से कहा, तुम्हारे खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे क्या राज है?


संता ने कहा, हमें अपने जीवन साथी के साथ प्यार से जिम्मेवारियां बाँटनी चाहिए, एक दूसरे का आदर करना चाहिए, तब कोई समस्या नहीं रहती!


बंता ने कहा क्या तुम थोड़ा खुल कर बता सकते हो?


संता ने कहा, जैसे मेरे घर में सारे बड़े मुद्दों पर में ही निर्णय लेता हूँ, जबकि सारी छोटी छोटी बातों के निर्णय मेरी बीवी लेती है हम एक दूसरे के निर्णयों पर कभी हस्तक्षेप नहीं करते!


मैं कुछ समझा नहीं! बंता ने कहा, थोड़ा उदाहरण दे कर बताओ, संता ने कहा छोटी छोटी बातें जैसे हमें कौन सी कार खरीदनी है, कितना पैसा बचाना है, कब घर जाना है, कब बाजार जाना है, कौन सा सोफा, एयर कंडिशनर कौन सा रफ्रिज्रेटर खरीदना है, महीने का खर्चा, नौकरानी रखनी है या नहीं वगैरा वगैरा!


मेरी पत्नी ही इन सबका निर्णय लेती है मैं उसके निर्णयों से सहमत हो जाता हूँ!


बंता ने पूछा तब तुम्हारी क्या भूमिका है?


संता ने कहा मेरे निर्णय हमेशा बड़े मुद्दों पर होते हैं जैसे,अमेरिका को इराक पर हमला करना चाहिए,क्या अफ्रीका को अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ानी चाहिए,क्या सचिन को सन्यास लेना चाहिए वगैरा वगैरा, तुम्हें ये सुनकर हैरानी होगी, कि मेरी बीवी कभी भी मेरे फैसलों का विरोध नहीं करती!


122


"बंता सोचता था की वो मर गया है, परन्तु वास्तव में वो जिन्दा था, उसका भ्रम उसके परिवार के लिए एक समस्या बन गया था, और आखिर में उन्होंने उसे एक मनोचिकित्सक को दिखाया!


मनोचिकित्सक ने कई तरह से बंता को आश्वासन दिया की वो जिन्दा है, घबराने की जरुरत नहीं है!


अंत में डॉक्टर ने एक अंतिम तरीका सोचा जिससे संता को यकीन हो जाए की वो जिन्दा है! 


उसने बंता को अपनी किताबें दिखाई जिसमें लिखा था मरे हुए आदमी से खून नहीं निकलता कुछ देर उन उबाऊ किताबें पढ़ने के बाद बंता ने मान लिया कि मरे हुए आदमी से खून नहीं निकलता!


डॉक्टर ने बंता से पूछा: अब तो तुम मान गए न की मरे हुए आदमी से खून नहीं निकलता?


बंता ने कहा: हाँ में मान गया हूँ, डॉक्टर ने कहा: बहुत अच्छे!


उसने एक पिन निकाली और बंता की ऊँगली में चुभो दी ऊँगली से खून की बूंदें निकलने लगी! 


तब डॉक्टर ने पूछा: अब तुम क्या कहते हो?


हे भगवान! बंता ने अपनी ऊँगली की ओर हैरानी से देखा.... मरे हुए आदमी से भी खून निकलता है!


123


बंता एक बार में बीयर पीने के लिया गया जैसे ही बार वाले ने उसके गिलास में बीयर डाली बाहर एक बहुत जोर की आवाज हुई, वह बाहर यह देखने के लिया भागा की क्या हुआ पर जल्दी ही अपनी बीयर पीने के लिए वापिस आ गया! 


124


"संता: तूने कोई 3डी मूवी देखी है.

बंता: हां.

संता: कौन सी?

बंता: दिन दहाड़े डकैती.


125


"संता बंता से

संता : यार कल मैने एक आदमी को दरिया में डूबते हुए बाहर निकाल लिया.

बंता : फिर क्‍या हुआ?

संता : फिर वापिस दरिया में फेंक दिया.

बंता : तुमने ऐसा क्यों किया?

संता : कहावत है नेकी कर दरिया में डाल.


126


"जीतो: अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे? क्या तुम दूसरी शादी कर लोगे? 


संता: बिलकुल नहीं! 


जीतो: क्यों नहीं- क्या तुम शादी करना नहीं चाहते?


संता: करना तो चाहता हूँ!


जीतो: फिर तुम दूसरी शादी क्यों नहीं कर लेते?


संता: ठीक है! मैं दूसरी शादी कर लेता हूँ!


जीतो: तुम्हें करनी चाहिए! (दुःख के साथ उसके चहेरे को देखकर) 


संता: भारी मन के साथ हाँ बिलकुल! 


जीतो: क्या उसके बाद तुम हमारे घर में रहोगे? 


संता: हाँ ये काफी बड़ा घर है! 


जीतो: क्या तुम उसके साथ हमारे बेड पर सोओगे?


संता: तो फिर हम कहाँ सोयेंगे!


जीतो: क्या तुम उसे मेरी गाड़ी चलाने दोगे?


संता: बिलकुल, ये अभी काफी नयी है! 


जीतो: क्या तुम उसे मेरे गहने दोगे ?


संता: नहीं, मुझे लगता है उसके पास अपने गहने होंगे!


जीतो: क्या वो मेरे जूते भी पहेनेगी?


संता: नहीं, उसका जूता 6 नम्बर का है! 


जीतो: चुप.... 


संता: ओह नो!


127


"संता और जीतो की शादी हो गयी! संता ने सोचा ये एक नए ज़माने की शादी है इसलिए दोनों की जिम्मेवारियां बराबर होनी चाहिए!


इसलिए हनीमून से लौट कर पहली ही सुबह संता जीतो के लिए बिस्तर पर ही ब्रेकफास्ट लाया!


जीतो उसकी पाक कला से ज्यादा प्रभावित नहीं हुई, उसने बड़े अनादर से ट्रे की तरफ देखा और सूंघकर कहा! उबला हुआ अंडा, मुझे तो तला हुआ अंडा चाहिए था!


अगली सुबह संता पूरे जोश में अपनी पत्नी की पसंद का तला हुआ अंडा ले आया, जीतो ने वो भी नहीं खाया, तुम्हें पता नहीं मुझे अलग अलग किस्म के अंडे पसंद है? आज मुझे उबला हुआ अंडा चाहिए था!


अपनी पत्नी को खुश करने के लिए अगले दिन सुबह बंता ने उसकी पसंद के दो अंडे बनाये, एक उबला हुआ एक तला हुआ और कहा लो मेरी जान खाओ!


जीतो एकदम गुस्से हो गयी, तुम मूर्ख हो! तुमने गलत अंडा तल दिया और गलत उबाल दिया!



128


"लम्बी हवाई यात्रा करते हुए आइन्स्टीन और बंता एक दूसरे के सामने बैठे हुए थे!


आइन्स्टीन ने कहा चलो एक खेल खेलतें हैं, मैं एक प्रश्न पूछता हूँ अगर तुम्हें उसका जवाब न आये तो तुम मुझे 5 डॉलर देना अगर मुझे जवाब नहीं आएगा तो मैं तुम्हें 500 डॉलर दूंगा!


आइन्स्टीन ने पहले प्रश्न पूछा: धरती से चंद्रमा की दूरी कितनी है?


बंता ने कुछ नहीं कहा और अपनी जेब से 5 डॉलर निकाले!


अब बंता की बारी थी उसने आइन्स्टीन से पूछा, ऐसा क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर वापिस उतरता है?


आइन्स्टीन ने नेट पर खोजना शुरू कर दिया उसने अपने सभी दोस्तों को पूछा, और एक घंटे के बाद उसने बंता को 500 डॉलर दे दिए, आइन्स्टीन ने पागल होते हुए पूछा, अब बताओ वो क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर उतरता है?


बंता ने जेब से 5 डॉलर निकाले और आइन्स्टीन को दे दिए!


129


"सी. बी. आई ने तीन लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया उन्होंने उन्हें एक एक कर इंटरव्यू के लिए बुलाया! इंटरव्यू लेने वाले ने पहले आदमी से पूछा: क्या तुम अपनी पत्नी से प्यार करते हो?


जी हाँ सर करता हूँ!


क्या तुम अपने देश से प्यार करते हो?


जी हाँ सर!


तुम ज्यादा प्यार किससे करते हो अपने देश से या अपनी पत्नी से?


अपने देश से सर!


ठीक है, ये लो बंदूक अपनी पत्नी को अंदर बुलाओ दूसरे कमरे में ले जाकर उसे मार दो!


वो आदमी अपनी पत्नी को लेकर अंदर गया, पांच मिनट तक सब कुछ शांत था फिर वह बाहर आया उसकी टाई खुली थी, और वो पसीने से भीगा था उसने बंदूक नीचे रखी और बाहर चला गया!


दूसरा आदमी अंदर आया और बैठ गया, इंटरव्यू लेने वाले ने उससे भी वही प्रश्न पूछे?


उसका भी वही जवाब था इंटरव्यू लेने वाले ने उसे बंदूक दी और कहा, कि अपनी पत्नी को मार दो! उस आदमी ने वो बंदूक वहीँ नीचे रख दी और कहा मैं ये नहीं कर सकता!


तीसरा आदमी संता अंदर आया उससे भी वही पूछा,इंटरव्यू लेने वाले ने उसे बंदूक दी और कहा, कि अपनी पत्नी को मार दो!


संता अपनी पत्नी को लेकर कमरे में गया धम, धम, धम, धम की लगातार चार पांच आवाजें हुई और फिर सब शांत हो गया संता बाहर आया उसकी टाई खुल गयी थी उसने बंदूक को टेबल पर रखा!


इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा क्या हुआ? आप ने जो बंदूक मुझे दी थी उसमें खाली कारतूस थे और मैंने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार दिया!


130


"संता एक बार में जाता है और बार वाले से कहता है मुझे एक जोरदार पैग पिलाओ बार वाला पैग लेकर आता है, संता पैग उठाता है और इसे इसे एक सांस में पी जाता है देता, वह एक और पैग लाने के लिए कहता है इसे भी जल्दी पी के रख देता है!


पांच, छह पैग पीने के बाद बार वाला सोचता है, कि अब वो उसे और शराब नहीं पिलाएगा, बार वाला संता से कहता है, अरे आज क्या बात है? क्या बीवी से झगड़ा हुआ है या कुछ और ?


संता आह भरते हुए कहता है, हाँ झगड़ा हुआ है और झगड़े के बाद मेरी बीवी ने कहा एक महीने तक उससे बात नहीं करनी बार वाले ने कहा, तो इसमें गलत क्या है ?


संता ने कहा, अरे आज बात न करने का आखिरी दिन है!


131


"संता ने एक नई मारुति कार खरीदी और अपने दोस्त से मिलने अपने घर अमृतसर से जालंधर चला गया, संता वहां थोड़े ही समय में पहुँच गया, वहां पर कुछ दिन रहने के बाद उसने वापिस घर आने की सोची, और अपनी माँ को फ़ोन करके बताया कि वो शाम तक घर पहुँच जायेगा, पर वो न तो शाम को पहुंचा और न ही अगले दिन पहुँच पाया जब वो तीसरे दिन घर पहुंचा तो परेशान माँ ने पूछा!

"अरे पुत्र! की होया?"

संता बहुत थका हुआ लग रहा था और थके हुए लहजे में माँ से बोला:

अरे माँ ये मारुति वाले पागल हो गए हैं! अग्गे जाने वास्ते चार गेअर बनाए हैं, और पिच्छे जाने वास्ते सिर्फ इक!


132


"संता पहली बार चण्डीगढ़ गया, वह रॉक गार्डन देखने जाना चाहता था!

पर उसे पता नहीं था की वहां कैसे पहुंचा जा सकता है! तभी उसे पुलिस वाले की गाड़ी दिखी उसने पुलिस वाले से पूछा सर क्या आप मुझे बता सकते हैं की मैं रॉक गार्डन कैसे जा सकता हूँ?

पुलिस वाले ने कहा तुम इस बस स्टॉप पर 46 नम्बर की बस लेना वो सीधी तुम्हें वहीँ ले जाएगी!

उसने पुलिस वाले को धन्यवाद कहा और पुलिसवाला अपनी गाड़ी में आगे निकल गया, तीन घंटे बाद जब पुलिस वाला उसी जगह से वापिस आ रहा था तो उसने देखा संता अभी भी वहीँ पर बस का इंतजार कर रहा है!

पुलिस वाला अपनी गाड़ी से बाहर आया और संता से पूछने लगा क्या तुम अभी तक रॉक गार्डन नहीं गए?

मैंने तुम्हें कहा था कि यहाँ से 46 नंबर की बस ले लेना पर तुम अभी तक यहीं हो?

चिंता न करे सर 46 अब ज्यादा दूर नहीं है, ये अभी 43वीं बस थी जो चली गयी!


133


"एक रात को संता अपने बेटे को गुड नाईट बोलने के लिए गया उसने देखा उसका लड़का बहुत घबराया हुआ है, उसने कोई बुरा सपना देखा था जिससे वो काफी घबरा गया था, संता ने उसे उठाया और पूछा की क्या वो ठीक है? बच्चे ने कहा की उसे बहुत डर लग रहा है, क्योंकि उसने सपने में देखा की उसकी आंटी मर गयी है, संता ने उसे विश्वास दिलाया की उसकी आंटी बिलकुल ठीक है, और आराम से सो जाएँ!

अगले दिन पता चला की आंटी मर गयी! कुछ दिनों के बाद संता फिर से अपने बेटे को गुड नाईट बोलने के लिए गया, उसने देखा उसका बेटा फिर से घबराया हुआ था! संता ने फिर से अपने बेटे को जगाया और पूछा की सब कुछ ठीक है, बच्चे ने उस वक़्त कहा की उसने सपने में देखा की उसकी दादी मर गयी हैं, संता ने फिर से बच्चे को बताया की दादीजी ठीक है, आराम से सो जाओ!

अगले दिन सच में ही दादी मर गयी! संता एक हफ्ते के बाद फिर से बेटे को गुडनाईट बोलने के लिए गया तो देखा की बच्चा बहुत डरा हुआ है, संता ने पूछा क्या हुआ तो बच्चे ने कहा मैंने सपने में देखा की डैडी मर गए है,संता ने फिर से विश्वास दिलाया की वो ठीक है और उसे आराम से सोने के लिए कहा!

संता अपने बिस्तर पर गया, लेकिन उसे नींद नहीं आयी वो बहुत घबरा गया था, अगले दिन संता अपने आप को बचाने लगा उसे पूरा विश्वास था की वो मर जाएगा, ऑफिस जाते हुए उसने गाड़ी बहुत सावधानी से चलायी,वो, सारे काम बड़ी सावधानी से कर रहा था डर के मारे उसने लंच भी नहीं किया, कहीं पेट ख़राब होने से वो मर न जाये, उसने दिन भर न कुछ खाया न पिया उसे डर था वो किसी तरह भी मर सकता है, वो जरा सा भी शोर सुनकर डर जाता टेबल के नीचे छिप जाता पूरा दिन वो ऐसे ही डरता रहा!

शाम को जब वापिस आया तो दरवाजे पर उसकी बीवी जीतो खड़ी थी, उसने आते ही कहा, मैं तुम्हें बता नहीं सकता कि आज का दिन मेरे लिए कितना बुरा था!

जीतो ने जवाब दिया, तुम्हें लगता है तुम्हारा दिन बुरा था? या मेरा? तुम्हें पता है, आज सुबह यहाँ पहली सीढ़ी से फिसल कर दूधवाला मर गया!


134


"एक बार संता और बंता अपने दोस्तों मोन्टी और जग्गी के साथ घुमने चले गए, एक जगह उनकी गाड़ी घने जंगलों में से होकर गुजर रही थी तभी उन्हें डाकुओं ने उन पर हमला कर लिया उन्होंने संता और बंता को गाड़ी से बाहर निकाला और उनकी गाड़ी को बम से उड़ा दिया और संता, बंता और उसके दोस्तों को जंगल के बीच में ले आये जहाँ उनका सरदार रहता था! 

उनका सरदार चुटकुले सुनने का बड़ा शौक़ीन था, तब उसने एक शर्त रखी कि जो उसे ऐसा चुटकुला सुनाएगा, जिसको सुनकर सभी हँसे तो उसे बिना किसी हानि पहुंचाए जिन्दा छोड़ दिया जाएगा अगर ऐसा नहीं हुआ, अगर एक भी आदमी नहीं हंसा तो उस चुटकुले सुनाने वाले को गोली से उड़ाकर मार दिया जायेगा!

सबसे पहले बंता ने एक चुटकुला सुनाया एक बार ... और जब उसने चुटकुला पूरा सुना दिया, तो संता को छोड़कर सभी जोर जोर से हंसने लगे तो शर्त के अनुसार सरदार ने बेचारे बंता को गोली से उड़ा दिया!

अब मोन्टी कि बारी थी उसने भी एक जोरदार चुटकुला सुनाया फिर से सभी संता को छोड़ कर सरदार के साथ जोर-जोर से हंसने लगे सरदार ने संता पर गोली चला दी!

उसके बाद जग्गी कि बारी आयी जैसे ही उसने चुटकुला सुनाना शुरू किया तो, संता जोर-जोर से हंसने लगा सभी लोग हैरान हो गए कि ये पागलों कि तरह क्यों हंसने लगा?

सरदार उससे पूछने लगा, तुम बिना चुटकुला सुने ही क्यों हंसने लगे?

संता ने हँसते और लोट-पोट होते हुए कहा कि बंता ने कितना मस्त चुटकुला सुनाया था!


135


"संता एक फर्नीचर डीलर था उसने अपने फर्नीचर का कारोबार बढ़ाने के बारे में सोचा और वो इसी सिलसिले में कुछ बढ़िया फर्नीचर देखने के लिए पेरिस चला गया! 

पेरिस पहुँचने के बाद (यह उसकी फ्रांस की राजधानी की पहली यात्रा थी) वह कई फर्नीचर बनाने वालों से मिला और अंत में कई तरह के फर्नीचर के नमूने पसंद करके उसने सोचा जब इंडिया वापिस लौटूंगा तो इन सबको साथ लेकर जाऊंगा! 

अपने नए कारोबार को शुरू करने की ख़ुशी में संता एक पब में जाकर शराब पीने लगा, वह बैठे हुए शराब पीने का आनंद ले रहा था तभी थोड़ी देर में एक सुंदर सी महिला उसके टेबल के पास आई और कुछ फ्रेंच भाषा में उससे पूछने लगी (जिसे वो समझ नहीं पाया) और उसने कुर्सी की तरफ इशारा किया!

उसने उसे बैठने के लिए कहा उसने उसके साथ हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी में बात करने की कोशिश की पर उसने कुछ नहीं कहा क्योंकि वो इनमें से किसी भी भाषा को नहीं जानती थी इसलिए थोड़ी देर बाद उसने उसके साथ इशारों में बातें करनी शुरू कर दी, उसने एक नैपकिन पेपर उठाया और उस पर शराब का गिलास बनाया और उसे दिखाया!

उस लड़की ने हाँ में सिर हिलाया और संता ने उसके लिए एक शराब का गिलास मंगवाया!

कुछ देर साथ में टेबल पर बैठने के बाद उसने और एक नैपकिन निकाला और उस पर एक प्लेट बनाई जिसमें कुछ खाने की चीज बनाई, और उस लड़की ने हाँ में सिर हिला दिया! 

थोड़ी देर बाद वे वहां से बाहर चले गए और एक शांत कैफे में गए जहाँ एक म्यूजिकल ग्रुप बड़ा मीठा संगीत बजा रहे थे, उन्होंने डीनर मंगवाया, डीनर करने के बाद संता ने एक और नैपकिन उठाया और उस पर नाचते हुए जोड़े की तस्वीर बनाई और उस महिला को दिखाई! 

लड़की ने हाँ में सिर हिलाया और दोनों डांस करने लगे, वे दोनों तब तक डांस करते रहे जब तक कैफे बंद नहीं हुआ और बैंड वालों ने बैंड बजाना बंद नहीं किया! 

उसके बाद वे दोनों अपने टेबल के पास आये, उस लड़की ने नैपकिन उठाया और उस पर एक बिस्तर बनाया! 

आज तक संता को ये पता नहीं चला की उस लड़की को कैसे पता लगा कि उसका फर्नीचर का कारोबार है!


136


"संता एक स्कूल में इंग्लिश टीचर था वह बहुत अच्छे से बच्चों को पढ़ाता और परीक्षा में बच्चे बहुत अच्छे नंबर लेते थे!

स्कूल का प्रिंसिपल भी बंता के काम से बहुत खुश था एक दिन स्कूल का निरीक्षण होना था निरीक्षक ने कहा कि वो पहले इंग्लिश की क्लास में जायेगा!

इंग्लिश की क्लास में बंता बच्चों को कुछ इस तरह पढ़ा रहा था!

बंता: बोलो बच्चों गधा!

सारे बच्चे एक साथ कहने लगे: गधा संता: बोलो बच्चों गधा, गधे के पीछे गधा!

सारे बच्चे एक साथ: गधा, गधे के पीछे गधा!

संता: बोलो बच्चों गधा, गधे के पीछे गधा, गधे के पीछे मैं!

सारे बच्चे फिर से एक साथ: गधा, गधे के पीछे गधा, गधे के पीछे मैं!

संता: बोलो बच्चों गधा, गधे के पीछे गधा, गधे के पीछे मैं और मेरे पीछे सारा देश!

सारे बच्चे फिर से एक साथ: गधा, गधे के पीछे गधा, गधे के पीछे मैं और मेरे पीछे सारा देश!

उसी वक़्त वहां निरीक्षक आ गया और वो बहुत गुस्से हो गया उसने प्रिंसिपल को बुलाया और कहने लगा ये संता क्लास में बच्चों को क्या पढ़ा रहा है प्रिंसिपल यह देखने के लिए आगे बढ़ा कि क्लास में क्या पढ़ाया जा रहा है उसने सुना गधा, गधे के पीछे गधा, गधे के पीछे मैं, और मेरे पीछे सारा देश!

प्रिंसिपल यह सुनकर बढ़ा हैरान हो गया संता जैसा अच्छा अध्यापक इस तरह से पढ़ा रहा है प्रिंसिपल ने तुरंत संता को टोकते हुए कहा संता ये क्या पढ़ा रहे हैं आप?

गधा, गधे के पीछे गधा, गधे के पीछे मैं और मेरे पीछे सारा देश!

जी हाँ सर मैं ये सब क्लास में बच्चों को पढ़ा रहा हूँ!

मैं बच्चों को 'ASSASSINATION' का अर्थ समझा रहा हूँ!


137


"एक दिन एक आदमी हाई वे पर अपनी फिएट कार में 45KMPH की रफ़्तार से अपनी मस्ती में चल रहा था!

अचानक बंता अपने होंडा में आया बोइईईईन्न्नन्न्न्नन्नन्न और गाड़ी के अन्दर झांकता हुआ चिल्ला कर पूछता है कभी होंडा चलाया है क्या? और तेजी से आगे निकल गया!

गाड़ी वाला थोड़ा हैरान हुआ पर उसने इसकी कोई परवाह नहीं की उसे लगा की वो उसे ऐसे ही छेड़ रहा है!

पर थोड़ी देर बाद बंता उस गाड़ी के पास आया गाड़ी के अन्दर झांकते हुए फिर से वही पूछा इस वक़्त वो कार वाला कुछ कहना चाहता था पर बंता तेजी से आगे निकल गया!

एक दो बार जब और ऐसा हुआ तो कार वाले ने बंता को पकड़ने के लिए गाड़ी की गति बड़ा दी अभी वो थोड़ा आगे ही पहुंचा ही था की देखा बंता सड़क पर गिरा है और खून से लथपथ है!

वह गाड़ी से नीचे उतरा और बंता का मजाक उड़ाते हुए कहने लगा, क्यों भाई कभी होंडा चलाया है क्या?

बंता ने कहा वही तो पूछ रहा था, मैं इसमें ब्रैकें ढूँढ रहा था!


138


"एक पागलखाने में संता और बंता नाम के दो पागल थे!

एक दिन जब वे दोनों पागलों के लिये बनाये गये नहाने के तालाब के किनारे टहल रहे थे कि अचानक बंता का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा उसे तैरना नहीं आता था लिहाजा वह डूबने लगा अपने दोस्त को डूबते देख संता फौरन पानी में कूद गया और बड़ी मेहनत करके उसे जिन्दा बाहर निकाल लाया!

जब यह खबर पागलखाने के अधिकारी को लगी तो वह आश्चर्य में पड़ गया!

इसका मतलब संता बिलकुल ठीक हो गया है! 

उसने सोचा सचमुच संता का बहादुरी का कारनामा जिसने भी सुना उसने यही राय दी कि अब संता ठीक हो गया है!

अब वह पागल नहीं है अधिकारी ने उसे पागलखाने से रिहा करने का निश्चय कर लिया!

अगले दिन अधिकारी ने संता को अपने चेंबर में बुलाया और कहा संता, तुम्हारे लिये दो खबरें है एक बुरी और एक अच्छी!

अच्छी खबर यह कि तुम्हें पागलखाने से छुट्टी दी जा रही है क्योंकि अब तुम्हारी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है!

तुमने बंता की जान बचाने का जो कारनामा किया है उससे यही साबित होता है!

बुरी खबर यह है कि बंता ने, ठीक तुम्हारे द्वारा उसकी जान बचाने के बाद बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली! वह मर चुका है! संता ने जवाब दिया उसने खुद अपने आपको नहीं लटकाया, वह तो मैंने ही उसे सूखने के लिये वहां लटकाया था तालाब में गीला हो गया था न! तो अब मैं घर जा सकता हूं?


139


"संता अपने बेटे के लिए एक खिलौना रेलगाड़ी खरीद कर लाया!

खिलौना देने के कुछ देर बाद जब वह बेटे के कमरे में गया तो देखा कि बच्चा रेलगाड़ी से खेल रहा है और कह रहा है जिस उल्लू के पट्ठे को उतरना है वो उतर जाए, जिस उल्लू के पट्ठे को चढ़ना है वो चढ़ जाए।

रेलगाड़ी दो मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगी!

बच्चे के मुंह से यह भाषा सुनकर संता को गुस्सा आ गया गया!

उसने बच्चे को जोर के दो तमाचे लगाए और फिर कभी इस तरह से न बोलने की चेतावनी दी फिर बोला, मैं दो घंटे के लिए बाजार जा रहा हूं। तब तक तुम सिर्फ पढ़ोगे, समझे!

दो घंटे बाद बाद जब संता लौटकर आया तो बच्चे को पढ़ते हुए पाया!

यह देखकर उसका दिल पसीज गया और उसने बच्चे को फिर रेलगाड़ी से खेलने की इजाजत दे दी!

अबकी बार उसने बच्चे को कहते हुए सुना जिस उल्लू के पट्ठे को उतरना है वो उतर जाए, जिस उल्लू के पट्ठे को चढ़ना है वो चढ़ जाए!

गाड़ी पहले ही एक उल्लू के पट्ठे की वजह से दो घंटे लेट हो चुकी है!


140


"एक बार संता और बंता लुधिआना जा रहे थे जब वो वहां पहुंचे संता पहले बस से उतरा जब बंता बस से नीचे उतरने लगा तो संता ने कहा जरा ठहरो! ये जमीन पर बिखरा हुआ क्या है?

उसने थोड़ा सा अपनी ऊँगली पर लगाया और ऊँगली को अपने मुहं में डाल दिया अरे छि: छि:..ये तो गोबर है!

बंता कहने लगा: अरे शुक्र.. कर पैरे नहीं लिबड़या!


141


"दो बूढ़े आदमी, संता और बंता रोजाना शाम को एक पार्क में मिलते थे वहां वे कुछ देर साथ-साथ घूमते, सुख दु:ख की बातें करते और फिर अपने अपने घर चले जाते!

एक दिन बंता नहीं आया संता ने इसे मामूली बात समझा और अपने घर चला गया लेकिन जब लगातार एक हफ्ते तक बंता नहीं आया तो संता को चिन्ता होने लगी परंतु वह कुछ नहीं कर सकता था वे दोनों काफी समय से पार्क में मिलते जरूर थे पर एक दूसरे का घर नहीं जानते थे लिहाजा उसने समझ लिया कि पिछली मुलाकात ही उनकी आखिरी मुलाकात थी और बंता अब इस दुनिया में नहीं है बहरहाल उसने अकेले ही पार्क में जाना जारी रखा!

छ: महीने बाद अचानक एक दिन बंता पार्क में घूमता हुआ नजर आया, बंता को देखकर संता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा फिर उसने पूछा इतने दिन कहां रहे? मैं जेल में था, बंता ने जवाब दिया!

जेल! संता चिल्लाया, पर किस वजह से?

बंता आराम से बैठकर बोला पार्क के मेन गेट पर जो कॉफी शॉप है, तुम उसकी सुन्दर सी मालकिन को जानते हो न?

हां, तो? संता ने भौहें सिकोड़ते हुए कहा एक दिन पैसों के लेनदेन को लेकर मेरा उससे झगड़ा हुआ और मैंने उसे एक थप्पड़ रसीद कर दिया इस बात से नाराज होकर वह थाने चली गई और मेरे खिलाफ बलात्कार की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी!

भरी अदालत में जब जज ने मुझसे इस आरोप की सफाई मांगी तो सच कहूं 80 साल की इस उम्र में अपने ऊपर लगे इस आरोप पर मुझे इतना गर्व महसूस हुआ कि मुझसे मना करते नहीं बना और मैंने उसे स्वीकार कर लिया!

मेरी उम्र को देखते हुए जज ने मुझे मात्र 6 महीने जेल की सजा सुना दी बस!


142


"एक दिन संता अपने बेटे के साथ नजदीकी शहर में शॉपिंग मॉल देखने गया!

यूं तो वहां की हर चीज देखकर वे चकित थे परन्तु एक जगह एक खुलने और बन्द होने वाली दीवार (लिफ्ट) देखकर वे विशेष रूप से प्रभावित हुये उन्होंने ऐसी दीवार पहले कभी नहीं देखी थी!

जब संता और उसका बेटा आंखे फाड़ फाड़ कर उस दीवार को देख रहे थे उसी समय एक बूढ़ी औरत उस दीवार के पास पहुंची और वहाँ पर लगा एक बटन दबाया!

बटन दबाते ही दीवार खुल गई और बूढ़ी औरत उसके अन्दर चली गई दीवार फिर बन्द हो गई!

थोड़ी देर बाद दीवार अपने आप खुली और उसमें से एक पच्चीस साल की खूबसूरत लड़की बाहर निकली!

संता यह सब देखकर लगभग चिल्लाते हुये बेटे से बोला बेटा, जल्दी घर जा और अपनी मां को लेकर आ!


143


"बंता शराबी एक बार में गया वहां जाकर उसने बार में मौजूद सभी लोगों, जिनमें बार मालिक भी शामिल था, के लिए अपनी तरफ से एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया!

आज सभी लोग मेरी तरफ से पियो बंता ने झूमते हुए घोषणा की!

आधे घण्टे बाद बंता ने फिर से सभी लोगों के लिए एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया!

बार मालिक को भी एक पैग और मिला फिर तो हर आधे घण्टे बाद यही क्रम चलने लगा!

पांचवें पैग के बाद बार मालिक को चिंता होने लगी उसने बंता को एक तरफ बुलाकर कहा, भाईसाहब आपका अभी तक का बिल तीन हजार चार सौ रुपये हो गया है!

बिल? कैसा बिल? मेरे पास तो फूटी कौड़ी भी नहीं है बंता ने जेबें उल्टी करके दिखाते हुए कहा!

अब तो बार मालिक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया, उसने लात घूंसों से बंता की जमकर पिटाई की और आखिर में बार के कर्मचारियों से कहकर बाहर गंदे नाले में फिंकवा दिया!

अगले दिन शाम को बार अभी खुला ही था कि बंता अंदर आया और बोला एक पैग व्हिस्की मेरे लिए और एक-एक यहां मौजूद सभी लोगों के लिए मेरी तरफ से फिर बार मालिक की तरफ उंगली करके बोला सिर्फ तुमको छोड़कर तुम दो पैग के बाद बहक जाते हो!


144


"संता कौन बनेगा करोड़पति शो में गया!

अमिताभ बच्चन ने संता से पूछा: संताजी आप किसके साथ यहाँ आये है?

संता: पिताजी के साथ!

अमिताभ: आप के पिताजी का शुभनाम?

संता: हाँ...जी!

अमिताभ: क्या नाम है आपके पिताजी का?

संता: जी!

अमिताभ: अरे संताजी, मैं आपसे आपके पिताजी का नाम पूछ रहा हूँ?

संता: पहले मुझे चार ऑप्शन तो दो!


145


"संता को किसी कम्पनी ने इंटरव्यू के लिए बुलाया वह वहां समय से पहुँच गया और जल्दी ही उसे इंटरव्यू लेने वाले ने अन्दर बुला लिया इंटरव्यू लेने वाले ने संता को गौर से देखा फिर उसके सर्टिफिकेट को देखा फिर इंटरव्यू लेने वाले ने कहा कि मैंने तुम्हारे सर्टिफिकेट देख लिए हैं, तुम्हारी योग्यता पर मुझे कोई शक नहीं फिर भी मैं तुमसे कुछ न कुछ तो जरुर पूछुंगा अगर तुम उनका जवाब दे पाए तो तुम्हें जॉब के लिए सलेक्ट कर लिया जायेगा सबसे पहले हम कुछ विलोम शब्दों से शुरू करते हैं!

संता जी सर!

इंटरव्यू लेने वाले ने विलोम शब्द पूछने शुरू किये

ऊपर - नीचे

आगे - पीछे

उल्टा - सीधा

आदमी - औरत 

UGLY

संता ने सोचा अगली

संता: पिछली

इंटरव्यू लेने वाला मेरा कहने का मतलब है: UGLY

संता वही कह रहा हूँ सर, पिछली

इंटरव्यू लेने वाला अरे U-G-L-Y 

संता सर वही P-I-C-H-H-L-Y..Y

इंटरव्यू लेने वाला: अरे भाई U--G--L--Y 

संता: P.. I..C..H..H..L. Y.

इंटरव्यू लेने वाले को गुस्सा आया और चिल्ला कर कहने लगा: बाहर जाओ

संता: अन्दर आओ

चुप हो जाओ - बात करो

इंटरव्यू लेने वाला: तुम्हें रिजेक्ट किया जाता है

संता: तुम्हें सलेक्ट किया जाता है और..

इस तरह संता को जॉब मिल गयी!


146


"संता और बंता कई दिनों बाद मिले संता कुछ उदास सा लग रहा था और आँखों में आंसू थे, बंता ने पूछा अरे तुम तो ऐसे लग रहे हो जैसे तुम्हारा सुब कुछ लुट गया हो क्या बात है?

संता ने कहा अरे क्या बताऊँ तीन हफ्ते पहले मेरे अंकल गुजर गए और मेरे लिए 50 लाख रूपए छोड़ गए!

तो इसमें बुरी बात क्या है?

संता ने कहा: और सुनो दो हफ्ते पहले मेरा एक चचेरा भाई मर गया जिसे मैं जानता भी नहीं था वो मेरे लिए 20 लाख रूपए छोड़ गया!

बंता ने कहा: ये तो अच्छा हुआ!

बंता ने कहा: पिछले हफ्ते मेरे दादाजी नहीं रहे और वो मेरे लिए पूरा 1 करोड़ छोड़ गए!

बंता ने कहा: ये तो और भी अच्छी बात है पर तुम इतना उदास क्यों हो?

संता ने कहा: इस हफ्ते कोई भी नहीं मरा!


147


"बंता की पत्नी प्रीतो दो महीने के लिए कंपनी से प्रशिक्षण लेने के लिए इंग्लैंड जा रही थी, बंता उसे छोड़ने हवाई अडडे चला गया और उसे अच्छी यात्रा के लिए शुभकामनायें दी!

प्रीतो ने थैंक्यू कहा और कहने लगी जब मैं वापिस आउंगी तो तुम्हारे लिए क्या लेकर आऊं?

बंता हंसने लगा और कहा एक अंग्रेजी लड़की!

प्रीतो ने कुछ नहीं कहा और चुपचाप चली गयी!

दो सप्ताह बाद जब प्रीतो लौटकर आयी तो बंता प्रीतो को लेने हवाई अडडे पहुँच गया, हाल चल पूछा और पूछने लगा कैसी रही तुम्हारी यात्रा!

प्रीतो ने कहा बहुत अच्छी, और मैंने जो मंगवाया था उसका क्या हुआ, मैंने तुम्हें कहा था कि मेरे लिए एक अंग्रेजी लड़की लेकर आना!

प्रीतो ने कहा ले तो आयी हूँ अब कुछ महीने बाद पता चलेगा, अगर ये लड़की हुई!


148


"एक दिन स्वास्थ्य मंत्री पागल महिलाओं के अस्पताल में गया और एक डॉक्टर को अस्पताल के दौरे के लिए साथ में ले लिया, जब उन्होंने अँधेरे बरामदे में पागल औरतों की चीखें सुनी जो उनके कमरों से आ रही थी तो मंत्री जी भी परेशान हो गए, तब मंत्री ने डॉक्टर से पूछा कि मैं इन बेचारियों की कुछ मदद कर सकता हूँ, डॉक्टर ने उसे रोका और कहा कि सर आप केवल इन्हें छोटी खिड़की से देख सकते हैं!

वे एक कमरे की खिड़की के पास गए अंदर देखने लगे डॉक्टर ने कहा सर ये बहुत सिरियस केस है!

जिस मरीज महिला को को वो देख रहे थे वो जमीन पर अपने बाल बिखेरे, उनको नोचकर अपने आप को जमीन पर घसीट कर इधर से उधर जा रही थी और बार बार ओह संता, ओह संता कह रही थी डॉक्टर ने कहा सर इसकी संता नाम के आदमी से शादी होने वाली थी और शादी वाले दिन वो इसे छोड़कर किसी और लड़की के साथ भाग गया जिस कारण इसका दिल टूट गया और ये पागल हो गयी!

फिर वे दूसरे कमरे की खिड़की पर गए और अन्दर देखने लगे अन्दर एक और महिला अपने बालों को नोच रही थी जोर जोर से संता, संता कहकर चिल्ला रही थी और रो रो कर सिर पटक रही थी!

मंत्री ने कहा मुझे लगता है इसे भी छोड़कर संता चला गया!

डॉक्टर ने कहा नहीं सर ये वो है जिसके साथ संता भाग गया था!

149

"संता और बंता एक चार इंजन वाले हवाई जहाज में यात्रा कर रहे थे अचानक जहाज के नीचे की तरफ से जोर की आवाज आई पायलट ने घोषणा की हवाई जहाज के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया है इसलिये हमें अपनी गति कम करनी पड़ रही है अब हम लोग लगभग 1 घंटा देर से पहुंचेंगे!

कुछ देर बाद फिर जोर की आवाज आई और उसके बाद पायलट ने घोषणा की जहाज के दूसरे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया है अब हम लोग लगभग 3 घंटे देरी से पहुंचेंगे!

कुछ देर बाद फिर एक आवाज हुई और पायलट ने बताया कि अब जहाज लगभग 6 घंटे देरी से पहुंचेगा!

संता ने अपने बगल में बैठे बंता के कान में फुसफुसाया यार ये तो हद हो गई, अगर चौथे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया तो क्या हम पूरा दिन आसमान में (हवा में) ही लटके रहेंगे?


150


"बंता मछलियाँ पकड़ने में काफी माहिर था और बड़ी बड़ी मछलियाँ पकड़ने के लिए मशहूर था, एक दिन वो बड़ी सी मछली पकड़कर टोकरी में लेकर घर की तरफ आ रहा था तभी मत्स्य अधिकारी ने उसे रोका और पूछा क्या तुम्हारे पास मछली पकड़ने का लाइसेंस है!

बंता ने जवाब दिया लाइसेंस? कैसा लाइसेंस?

लाइसेंस की तो कोई जरुरत ही नहीं है ये तो मेरी पालतू मछली है!

पालतू मछली? मत्स्य अधिकारी ने पूछा!

बंता ने जवाब दिया जी हाँ सर 'पालतू' हर रात को मैं इसे इस झील में डाल देता हूँ और थोड़ी देर के बाद मैं एक सीटी बजाता हूँ और ये कूदकर झील के किनारे पर आ जाती हैं और टोकरी में डालकर घर ले जाता हूँ!

ये तो तुम मेरा सरेआम बेवकूफ बना रहे हो मछली ऐसा कर ही नहीं सकती!

बंता ने अधिकारी से कहा कि आप ये चाहते हैं कि मैं आपको ये सब करके दिखाऊँ!

मत्स्य अधिकारी ने उत्सुकता से कहा कि बिल्कुल जरुर देखना चाहूँगा!

बंता ने मछली को पानी में डुबो दिया और वहीँ खड़ा हो गया थोड़ी देर वहीँ रुकने के बाद मत्स्य अधिकारी ने बंता से कहा:

फिर?

बंता: फिर क्या?

अधिकारी ने पूछा तो तुम अपनी मछली को वापिस नहीं बुला रहे हो!

बंता ने कहा: मछली?... कौन सी मछली?


151


"जीतो अपनी सहेली प्रीतो से शिकायत करती है कि...

उसने मुझे कहा था कि जो तमने कहा था वो बात मैंने तुमसे कही वो उससे मत कहना

प्रीतो ने जवाब दिया कि मैंने उससे कहा कि तुम्हें वो न कहे जो मैं उससे कह रही हूँ

जीतो ने फिर कहा ठीक है उससे मत कहना कि मैंने तुमसे कहा जो उसने मुझ से कहा था!


152


"एक दिन बंता अपने बॉस से मिलने उसके ऑफिस में गया!

बंता: सर मैं अन्दर आ सकता हूँ!

बॉस: अरे बंता, आओ... आओ!

बंता: सर कल हमने अपने घर कि पूरी सफाई करनी है और मेरी बीवी प्रीतो को इस काम के लिए मेरी मदद चाहिए काफी सामान है जो उठाकर इधर उधर करना है इसलिए मुझे.....?

बॉस: बंता देखो हमारे पास पहले ही स्टाफ की कमी है नहीं... नहीं मैं तुम्हें छुट्टी नहीं दे सकता!

बंता: थैंक्यू सर थैंक्यू मुझे आप पर पूरा भरोसा था!


153


एक आदमी मैंगो जूस का गिलास ले कर बैठा था, उसका दोस्त आया और फटाक से जूस पी लिया, आदमी मेरी तो यार किस्मत ही खराब है, बेटा फेल हो गया, बीवी दोस्त के साथ भाग गयी, घर में चोरी हो गयी, नल में पानी नहीं, घर में लाइट नहीं, अब जूस में ज़हर डाल के पीने को रखा था, और वो भी तू पी गया कमीने!


154

"एक बार रेलवे-स्टेशन पर एक वृद्ध सज्जन बैठे रेल का इंतजार कर रहे थे वहां संता जी आए और उन वृद्ध आदमी से पूछा:

संता, अंकल टाइम क्या हुआ है?

वृद्ध सज्जन, मुझे नहीं मालूम!

संता लेकिन आपके हाथ में घड़ी तो है प्लीज बता दीजिए न कितने बजे हैं?

वृद्ध सज्जन मैं नहीं बताऊंगा!

संता पर क्यों?

वृद्ध सज्जन क्योंकि अगर मैं तुम्हे टाइम बता दूंगा तो तुम मुझे थैंक्यू बोलोगे और अपना नाम बताओगे, फिर तुम मेरा नाम, काम आदि पूछोगे, फिर संभव है हम लोग आपस में और भी बातचीत करने लगें हम दोनों में जान-पहचान हो जायेगी, तो हो सकता है कि ट्रेन आने पर तुम मेरी बगल वाली सीट पर ही बैठ जाओ फिर हो सकता है कि तुम भी उसी स्टेशन पर उतरो जहां मुझे उतरना है, वहाँ मेरी बेटी, जोकि बहुत सुन्दर है, मुझे लेने स्टेशन आयेगी तुम मेरे साथ ही होगे तो निश्चित ही उसे देखोगे वह भी तुम्हे देखेगी हो सकता है तुम दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठो और शादी करने की जिद करने लगो, इसलिए भाई, मुझे माफ करो, मैं ऐसा कंगाल दामाद नहीं चाहता जिसके पास टाइम देखने के लिए अपनी घड़ी तक नहीं है!

155

"एक दिन संता अपने घर के सामने पौधों को पानी दे रहा था इतने में वहां पुलिस की गाड़ी आयी, गाड़ी से पुलिस वाले उतरे और संता के घर के दूसरी तरफ भागने लगे और फिर थोड़ी देर में वापिस आ गए, पौधों को पानी देते हुए संता वह सब देख रहा था संता को लगा की पुलिस शायद किसी अपराधी का पीछा कर रही है!

संता ने पौधों को पानी देते हुए पूछा साहब किसे ढूंढ रहे हो?

पुलिसवाला संता के पास आया उसने जेब से एक तस्वीर निकाली और संता को दिखाते हुए कहा, यह एक खुंखार अपराधी की तस्वीर है और मैं उसी को ढूंढ रहा हूँ, तुमने अभी उसे यहां से जाते हुए देखा तो नही पुलिसवाले ने पूछा:

संता ने तस्वीर हाथ में ली और गौर से उस तस्वीर की तरफ देखा, तस्वीर पुलिस को वापिस देते हुए संता ने कहा नही... नही देखा साहब!

पुलिसवाला तस्वीर वापिस लेकर वहां से जाने लगा थोड़ी दूर जाने के बाद संता ने आवाज लगाई, साहब एक मिनट!

पुलिसवाला पलटकर संता के पास गया जरा वह तस्वीर तो दिखावो पुलिसवाले ने फिर से तस्वीर निकालकर संता को दिखाई!

संता ने थोड़ी देर तस्वीर की तरफ गौर से देखा और कहा:

मेरी समझ में एक बात नहीं आती इतना खुंखार अपराधी था तो जब उसकी तस्वीर खिंची तभी उसको क्यों नही पकड़ लिया?

156

"बंता एक बार में बीयर पीने के लिया गया जैसे ही बार वाले ने उसके गिलास में बीयर डाली बाहर एक बहुत जोर की आवाज हुई, वह बाहर यह देखने के लिया भागा की क्या हुआ पर जल्दी ही अपनी बीयर पीने के लिए वापिस आ गया! 

जब वह वापिस पहुंचा उसने देखा उसका गिलास खाली है और साथ में एक नोट लिखा है, बीयर के लिए धन्यवाद! बंता थोड़ा सा परेशान हुआ पर फिर से उसने एक बीयर का ऑर्डर किया!

बार वाला फिर से बीयर डालने लगा उसे फिर से बाहर गली में एक जोर की आवाज सुनाई दी, उसे ऐसा लगा जैसे कोई उसकी कार लेकर भाग रहा है बंता बाहर की तरफ भागा अपनी कार को देखने लगा, उसने देखा उसकी कार बिलकुल वहीँ है जहाँ उसने उसे पार्क किया था! 

वह वापिस बार में आया तो देखा उसका गिलास फिर से खाली है साथ में एक और नोट लिखा था धन्यवाद, ये पहले वाले से भी बढ़िया था! उसने अभी एक बीयर का गिलास भी नहीं पिया था इसलिए उसने बार वाले को बीयर लाने को कहा!

जैसे ही बार वाले ने बीयर डाली फिर से एक जोर का धमाका हुआ इस बार बंता अपनी बीयर किसी और को नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने बीयर में थूक दिया और साथ में एक नोट लिखा!

अब पियो मैंने इसमें थूक दिया है फिर वो बाहर क्या हुआ, ये देखने के लिए भागा, जब बंता वापिस आया तो बड़ा खुश हुआ कि उसकी बीयर वैसे ही पड़ी है जैसी वो छोड़ के गया था! पर इस बार भी एक नोट पड़ा था जिसपर लिखा था तुम पियो, मैंने भी इसमें थूक दिया है!

157

"संता और बंता कोई बिजनेस शुरू करने कि सोच रहे थे बहुत चर्चा के बाद उन्होंने ये फैसला किया कि होटल का बिजनेस शुरू करते है!

उन्होंने होटल चलाने के लिए पहले एक अच्छी सी जगह देखी और फिर स्टाफ और अन्य सामग्री जो होटल के लिए आवश्यक होती है सब का प्रबंध किया फिर होटल का उदघाटन किया और काम शुरू कर दिया वो ग्राहकों का इन्तजार करने लगे एक दिन दो दिन... लगातार ऐसे ही 7 दिन बीत गए पर उनके पास कोई ग्राहक नहीं आया... जानते है क्यों?

क्योंकि होटल के प्रवेशद्वार पर लिखा था 'आगंतुकों का' आना मना है (विजिटर्स नॉट अलाउड)!

होटल का बिजनेस असफल होने के बाद उन्होंने फिर नया बिजनेस शुरू किया ऑटो गैराज का!

उन्होंने गैराज को बहुत बढ़िया सजाया, गाड़ियों के स्पेयर पार्ट और दूसरे यंत्र एकत्रित कर, उन्होंने जल्दी ही गैराज का काम शुरू कर दिया वो चाहते थे कि उनके गैराज के बाहर बहुत सी गाड़ियाँ आये पर लगातार 7 दिन तक उनके गैराज में एक भी गाड़ी नहीं आयी... जानते है क्यों?

क्योंकि उनका गैराज बिल्डिंग की पहली मंजिल पर था!

158

"संता और बंता एक बैंक में नौकरी करते थे एक दिन उस बैंक में बैंक लूटने वाले घुस गए, उन्होंने पूरा बैंक लूट लिया और फिर सभी कर्मचारियों को दीवार के साथ खड़े होने को कहा, फिर उनसे उनके पर्स घड़ियाँ और कीमती चीजें छिनने लगे!

संता बंता भी उसी लाइन में खड़े थे तभी संता ने बंता के हाथों में कुछ पकड़ाया, बंता ने फुसफुसाते पूछ लिया कि ये क्या है!

तो संता ने जवाब दिया कि वो 1000 रूपए है जो मैंने तुमसे उधार लिए थे!

159

"संता और बंता एक बैंक में नौकरी करते थे एक दिन उस बैंक में बैंक लूटने वाले घुस गए, उन्होंने पूरा बैंक लूट लिया और फिर सभी कर्मचारियों को दीवार के साथ खड़े होने को कहा, फिर उनसे उनके पर्स घड़ियाँ और कीमती चीजें छिनने लगे!

संता बंता भी उसी लाइन में खड़े थे तभी संता ने बंता के हाथों में कुछ पकड़ाया, बंता ने फुसफुसाते पूछ लिया कि ये क्या है!

तो संता ने जवाब दिया कि वो 1000 रूपए है जो मैंने तुमसे उधार लिए थे!

160

"बंता और उसकी पत्नी प्रीतो जिस कस्बे में रहते थे वहां बहुत ज्यादा क्राइम होता था उनके कस्बे और पड़ोस में लगभग तीन चार घरों में चोरियों कि वारदातें घट चुकी थी बंता की पत्नी प्रीतो ने घर की रखवाली के लिए एक कुत्ता खरीदने की सोची!

इसलिए प्रीतो एक दिन कुत्ता खरीदने के लिए बाजार चली गयी बाजार में उसे एक दुकान नजर आयी जिस पर लिखा था (डॉग फॉर सेल)!

प्रीतो वहां गयी और कहा मुझे एक कुत्ता खरीदना है तो दुकानदार ने कहा मैडम अब सारे कुत्ते हमने बेच दिए बस एक यही छोटा सा कुत्ता बचा है पर इसकी खासियत यह है कि ये कराटे जानता है प्रीतो को दुकानदार की बात पर विश्वास नहीं हुआ और उसने कहा मैं कैसे मान लूँ!

तब दुकानदार ने कुत्ते को इशारा किया और कुत्ते ने वहां पड़ी एक कुर्सी तोड़ दी, फिर दुकानदार ने और कलाबाजियां दिखाने को कहा कुत्ते ने कराटे कि सारी कलाबाजियां दिखाई!

फिर दुकानदार से प्रीतो ने कहा कि ये कुत्ता मुझे खरीदना है, और प्रीतो कुत्ता खरीदकर घर आ गयी घर आकर बंता ने जब कुत्ते को देखा तो हँसे बिना न रह सका और मजाकिया अंदाज में कहने लगा ये करेगा घर कि हिफाजत?

इस पर प्रीतो ने कहा हाँ बिलकुल इसकी खासियत यह है कि ये कराटे जानता है बंता ने खीजते हुए कहा ये .... खाक कराटे जानता है? 

बस इतना कहने कि देर हुई और तब से बंता हॉस्पिटल में है!

161

"बंता जुरासिक पार्क मूवी देखने सिनेमा हाल में गया पूरा हाल भीड़ से खचाखच भरा था उसमें एक सीन आता है जब ऐसा लगता है कि डायनासोर दर्शकों कि तरफ भागते हुए आ रहा है, जब वो सीन आया तो बंता डर के मारे कुर्सी के नीचे को झुक गया!

साथ में बैठे हुए संता ने उसे पूछा क्यों, क्या बात है? डर क्यों लग रहा है? सिनेमा ही तो है!

बंता ने जवाब दिया, आदमी हूँ और अक्ल भी है, पता है कि सिनेमा है...लेकिन वो तो जानवर है, उसको क्या पता!

162

"एक नौजवान बंता की लड़की का हाथ मांगने उसके घर गया बंता जानता था कि वो कुछ भी नहीं कमाता और आवारा घूमता रहता है!

बंता ने लड़के से कहा, मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी जिन्दगी भर एक गधे के साथ रहे!

लड़के ने कहा मैं जानता हूँ, तभी तो मैं इससे शादी करना चाहता हूँ

163

"संता बंता और उनका एक दोस्त बीयर बार में बीयर पीने गए!

जब वह पीने लगे तो संता बोला लगता है बाहर बारिश हो रही है और हमारे पास छतरी भी नहीं है, तीनों में ये बात चल पड़ी की छतरी लाने के लिए कौन जाएगा गरमागरम बहस के बाद तय हुआ कि बंता छतरी लेने के लिये घर जाये!

बंता ने गुस्से में कहा मेरे जाने पर तुम मेरी सारी बीयर पी जाओगे उन्होंने उसे विश्वास दिलाया कि वे दोनों उसके हिस्से की बीयर नहीं पीयेंगे, उसके हिस्से की ज्यों की त्यों रखी रहेगी तब कहीं बंता छतरी लेने चला गया! 

रात गहराने लगी पर बंता वापिस लौटकर नहीं आया संता अपने दोस्त को बोला क्यों न बंता के हिस्से की बीयर भी पी ही ली जाये अब तो वो आने से रहा!

दूसरा बोला मैं भी यही सोच रहा था आओ पीते हैं!

तभी बार के एक कोने की छोटी सी खिड़की से तेज आवाज आई अगर पीओगे तो मैं छतरी लेने नहीं जाऊंगा!

164

"संता और बंता एक मठ में धार्मिक सेवायें देने के लिए पहुंचे संता ने बंता को पूछा कि क्या जो धुम्रपान करता है, उसे धार्मिक सेवाएं देने का अधिकार है?

बंता ने कहा तुम धर्मगुरु से क्यों नहीं पूछ लेते!

बंता धर्मगुरु के पास जाता है और पूछता है 'गुरुजी क्या मैं प्रार्थना करते हुए धुम्रपान कर सकता हूँ?

धर्मगुरु ने कहा नहीं बेटा, बिलकुल नहीं, इससे धर्म का निरादर होता है!

संता वापिस बंता के पास आया और कहा कि धर्मगुरु ने ये सब कहा!

बंता ने उसे कहा कि अरे संता तुमने प्रश्न ही गलत किया, अब मैं कोशिश करता हूँ!

फिर बंता धर्मगुरु के पास जाता है और पूछता है कि गुरुजी क्या मैं धुम्रपान करते हुए प्रार्थना कर सकता हूँ?

जिस का धर्म गुरु ने सहमति के साथ उतर दिया, बिल्कुल कर सकते हो बेटा, बिल्कुल कर सकते हो, तुम जब चाहो तब प्रार्थना कर सकते हो!

165

"संता और बंता ने एक खान में नौकरी के लिए आवेदन किया जो उनके गाँव के नजदीक ही थी जब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया तो वे प्रतीक्षा कक्ष में बैठे थे, तभी बंता को अन्दर बुलाया!

इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा तो बंता जी, आपको खान में काम करने का कितना अनुभव है? क्या आपने पहले भी खान में काम किया है?

बंता ने जवाब दिया जी हाँ, किया है!

इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा आपने खान में कितनी गहराई तक काम किया है?

बंता यही कोई 8-10 फुट की गहराई तक!

इंटरव्यू लेने वाले ने कहा अरे, खान में बहुत गहराई में काम करना पड़ता है, तुम जाओ तुमसे ये काम नहीं होगा!

बंता बाहर आ गया और संता से कहने लगा कि अगर तुम्हें नौकरी करनी है तो अन्दर यह कहना कि मैंने भूमि के अन्दर बहुत गहराई में काम किया है तब तुम्हें नौकरी मिल जायेगी!

संता को जब अन्दर बुलाया तो इंटरव्यू लेने वाले ने संता से पूछा, क्या तुमने कभी भूमिगत खान में काम किया है?

संता बिलकुल किया है सर!

इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा कितनी गहराई तक तुमने काम किया है?

संता: सर लगभग 20000 फुट कि गहराई तक किया है!

इंटरव्यू लेने वाले ने हैरान होते हुए पूछा क्या 20000 फुट की गहराई तक! तो फिर इतनी गहराई में तुम रोशनी का प्रयोग किस तरह करते थे?

संता ने कहा सर मुझे रोशनी की क्या जरुरत थी मेरी ड्यूटी तो दिन की शिफ्ट में थी!

166

"संता बंता और उनका एक दोस्त एक द्वीप पर फंस जाते है वे तीनों मन से भगवान को याद करते है और भगवान उनके सामने प्रकट हो जाते है!

भगवान उन्हें एक इच्छित वस्तु मांगने के लिए बोलता है, भगवान सबसे पहले संता को अपनी इच्छा जाहिर करने के लिए बोलता है! 

संता भगवान से कहता है कि भगवान मुझे बुद्धिमान बना दो! 

भगवान ने कहा तथास्तु! 

संता तैरकर उस द्वीप से नदी के किनारे पहुँचता है! 

अब भगवान बंता को अपनी इच्छा जाहिर करने को कहता है भगवान मुझे संता से ज्यादा बुद्धिमान बना दो!

भगवान कहता है तथास्तु!

बंता एक नाव बनाकर नांव में बैठकर द्वीप से नदी के किनारे तक पहुंचता है! 

अब तीसरा उनका दोस्त भगवान के सामने अपनी इच्छा जाहिर करता है, भगवान मुझे संता और बंता से भी बुद्धिमान बना दो!

भगवान उसे भी कहता है तथास्तु!

उनका दोस्त पुल पर से चलते हूए नदी के किनारे तक पहुँचता है!

167

"एक अदालत में एक यातायात के नियम तोड़ने सम्बन्धी मामला दर्ज हुआ!

अपराधी महिला को कोर्ट के सामने पेश किया गया मामला यह था कि एक महिला ने रेड लाइट का सिग्नल तोड़ दिया था!

जब पूछताछ शुरू हुई तो महिला ने बताया कि जल्दी से इस मामले कि सुनवाई की जाए वह एक स्कूल टीचर है, और स्कूल के लिए देरी हो रही है!

जज की आँखों में एक अजीब सी चमक आ गयी!

जज ने कहा आप एक स्कूल टीचर हैं? मैडम मेरी कई सालों से एक बहुत दिली ख्वाहिश थी कि कोई टीचर किसी दिन यहाँ आये और मैं उसे कुछ काम दूँ!

चलिए अब नीचे बैठिये और 500 बार लिखिए कि मैं रेड लाइट का सिग्नल कभी नहीं तोडूंगी!

168

"एक टोपी बेचने वाला दरख्त के नीचे आराम कर रहा था की अचानक कुछ बंदर उसकी सारी टोपियाँ उठा कर ले गए!

इन्सान की नक़ल करते बंदर को ख्याल आया तो आदमी ने अपनी टोपी उतार के नीचे फेंकी तो बंदरो ने भी वैसा ही किया!

और आदमी अपनी टोपियाँ उठा के चला गया घर जाकर उसने ये वाकया अपने पोते को सुनाया! 

इत्तिफाक से सालों बाद पोता भी टोपियाँ बेचते हुए उस दरख्त के नीचे आ बैठा और बंदर फिर टोपियाँ ले गए! 

उसे अपने दादा की सुनाई हुई कहानी याद आई और उसने अपने सिर की टोपी उतार कर नीचे फ़ेंक दी!

एक बन्दर पेड़ से नीचे आया उसने टोपी को उठाया और आदमी को एक थप्पड़ मार कर बोला!

अबे तू क्या सोचता है क्या हमारा दादा हमको कहानी नही सुनाता होगा!

169

"संता बहुत बड़ी मुसीबत में था उसका सारा बिजनेस ठप्प पड़ गया, और वह बहुत बड़े आर्थिक संकट में फंस गया वह बहुत निराश हुआ और आखिर में भगवान से मदद के लिए गुहार करने लगा!

वह मंदिर में गया और भगवान से प्रार्थना करने लगा, हे भगवान मेरी मदद करो! मेरा सारा बिजनेस ठप्प पड़ गया और मेरे पास एक भी पैसा नहीं बचा है, अब तो हालात ये है कि मुझे अपना घर भी बेचना पड़ सकता है, इसलिए हे भगवान, मुझे कोई लॉटरी जितवा दो!

इतना कहकर संता अपने घर चला गया जिस दिन लॉटरी निकली तो दुर्भाग्य से संता की लॉटरी नहीं निकली और वह फिर मंदिर में भगवान के पास चला गया फिर से वही गुहार लगाने लगा हे भगवान मुझे लॉटरी जितवा दो संता फिर अपने घर चला गया फिर से लॉटरी निकली पर इस बार भी सांता को निराशा का ही मुहं देखना पड़ा!

संता फिर भगवान के पास गया हे भगवान मुझे लॉटरी जितवा दो पर संता कई दिन तक लॉटरी नही जीत पाया!

एक दिन उदास होकर भगवान के पास पहुंचा और भारी मन से भगवान से कहने लगा..

हे भगवान! तुम मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो अब तो स्थिति ये बन गयी है कि मेरा घर गाड़ी सब बिक गए है, और मेरा परिवार भूखे मर रहा है... हे भगवान अब तो मुझे लॉटरी जितवा दे और संता निराश होकर वापिस जाने लगा और तभी..

एक जोर कि बिजली कड़की जिसकी रोशनी संता के मुहं पर पड़ी और आकाशवाणी हुई...

अरे उल्लू के पट्ठे संता पहले लॉटरी का टिकट तो खरीद!

170

"संता की शादी हुई पर अभी तक उसे कोई नौकरी नहीं मिल पाई थी वो बिल्कुल आलसी था एक दिन उसकी बीवी ने बहुत गुस्से होते हुए कहा मुझे तो बहुत शर्म आती है जिस तरह की जिन्दगी हम जी रहे है!

मेरे पापा ने हमारे घर का किराया दिया, माँ ने घर में खाने पीने का सामान भर दिया, मेरी बहन ने कपड़े दिए और चाचा चाची ने कार खरीद कर दी, मुझे तो बहुत शर्म आती है!

संता ने सोफे पर लोटपोट होते हुए कहा डार्लिंग शर्म तो तुम्हें आनी ही चाहिए, क्योंकि जो तुम्हारे दो भाई है बेकार में घूमते रहते है उन्होंने तो हमें फूटी कौड़ी भी नहीं दी!

171

"एक बार बंता को एक पुलिस वाले ने गाड़ी को ओवर स्पीड से चलाने के लिए सिग्नल पर रोका! 

बंता ने उस पुलिस वाले को पहचान लिया ये वही था जिसने बंता को एक बार मोटरसाईकिल से उतारा था और उसके साथ झगड़ा किया था और बाद में उसका चालान भी काट दिया था बंता ने सोचा आज तो इसको मजा चखा कर ही रहूँगा! 

बंता ने जैसे उसकी बात सुनी ही नहीं और वहां से गाड़ी बड़ी तेजी से आगे बड़ा दी!

ये देख कर पुलिस वाले को गुस्सा आया और उसने अपनी मोटर साईकिल स्टार्ट की और बंता की गाड़ी का पीछा करने लगा बंता ने थोड़ी दूर जाकर गाड़ी को रोक दिया उसके पीछे पुलिसवाला भी वहां पहुँच गया! 



पुलिसवाले ने रौब दिखाते हुए कहा चलो अपना लाइसेंस दिखाओ! 

बंता नहीं है! 

पुलिसवाले ने कहा गाड़ी के कागज दिखाओ बंता नहीं है! सर, मैं आपको ये सब कुछ दिखा देता पर आपको पता नहीं कि ये गाड़ी चोरी की है और पहले मैंने इसके मालिक का रेप किया फिर उसको जान से मार दिया अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो ये ट्रंक देख लीजिये इसमें उसकी लाश पड़ी है! 

ये सब सुनकर पुलिस वाला चौंक गया और उसने अपने ऑफिसर को फोन पर सारी बात बता दी! 

कोई दस मिनट बाद वहां वह पुलिस ऑफिसर पहुँच गया और उसने बंता से पूछताछ शुरू कर दी! 

ऑफिसर ने बंता को कहा चलिए गाड़ी से बाहर उतरिये! 

बंता: सर कोई प्रॉब्लम है क्या?

ऑफिसर जी हाँ हमे खबर मिली है कि ये गाड़ी चोरी की है और आपने इसके मालिक को मार दिया है! 

बंता हैरान होकर गाड़ी के मालिक को मार दिया है!

पुलिस ऑफिसर क्या आप इस ट्रंक को खोल कर दिखाएँगे, बंता ने ट्रंक खोला पर वो बिल्कुल खाली था! 

ऑफिसर सर क्या ये आपकी गाड़ी है! 

बंता: जी हाँ, बिल्कुल ये देखिये गाड़ी के कागज और ये रहा मेरा लाइसेंस ऑफिसर ने गौर से देखा और कहा:

ऑफिसर: सर हमें इस गुस्ताखी के लिए माफ़ कीजिये पर मुझे किसी मेरे साथी ने फोन करके बताया था कि आपके पास न लाइसेंस है न गाड़ी के कागज और गाड़ी चोरी की है गाड़ी के मालिक को रेप करके मार दिया है!

बंता: उस कमीने ने आपको ये नहीं बताया कि मैं गाड़ी भी ओवर स्पीड से चला रहा था!


172

"एक दिन बंता ने अपने दोस्त संता को बुलाया और कहा कि यार आज रात को मुझे एक लड़की सपने में आयी और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मुझे समझ नहीं आ रहा अब मैं क्या करूँ?

संता ने कहा उस लड़की को कुछ फूल भेज दे, और उसे अपने घर खाना बनाने के लिए बुला! 

बंता को ये बात अच्छी लगी और उसने उस लड़की को कुछ फूल भेजे और उसे घर बुला लिया!

शाम को बंता ने संता को फ़ोन किया अरे यार तो बताओ कुछ खाने के बारे में! 

बंता ने कहा यार तुम्हारा आईडिया फ्लॉप था! 

संता क्या वो लड़की तुम्हारे घर नहीं आयी थी! 

बंता अरे यार आयी तो थी पर उसने खाना बनाने से मना कर दिया!

173

"एक बार संता शिकार करने चला गया उसने जाते ही एक कबूतर को मार दिया वह कबूतर जाकर एक खेत में गिरा, जब वह बाड़ा पार करके उस कबूतर के पास पहुंचा तभी एक किसान वहां आया और संता को पूछने लगा कि वह उसकी प्रोपर्टी में क्या कर रहा है? 

संता ने कबूतर को दिखाते हुए कहा कि मैंने इस कबूतर को मारा और ये मर कर यहाँ गिर गया मैं इसे लेने आया हूँ! 

किसान ने कहा ये कबूतर मेरा है क्योंकि ये मेरे खेत में पड़ा है! 

संता ने कहा क्या तुम जानते हो तुम किससे बात कर रहे हो?

किसान ने जवाब दिया नहीं मैं नहीं जानता और मुझे इससे भी कुछ नहीं लेना है कि तुम कौन हो! 

संता ने कहा मैं लुधिआना का एक बहुत मशहूर वकील हूँ, और अगर तुमने मुझे इस कबूतर को ले जाने से रोका तो मैं तुम पर ऐसा मुकदमा चलाऊंगा कि तुम्हें तुम्हारी जमीन जायदाद से बेदखल कर दूंगा और तुम्हें एक पल में रास्ते का भिखारी बना दूंगा! 

किसान ने कहा हमारे भटिंडा मैं तो बस एक ही कानून चलता है लात मारने वाला! 

संता ने कहा मैंने तो कभी इसके बारे में नहीं सुना! 

किसान ने कहा मैं तुम्हें तीन लातें मारता हूँ अगर तुम वापिस उठकर तीन लातें मुझे मार पाओगे तो तुम इस कबूतर को ले जाना! 

संता ने कहा ये ठीक है उसने उस किसान को देखा कि वह तो बिल्कुल कमजोर सा है तो इसकी लातों से उसे क्या फर्क पड़ने वाला ये सोचकर उसने कहा ठीक है मारो! 

किसान ने बड़ी बेरहमी से संता को पहली लात टांगों के बीच में मारी जिससे संता मुहं के बल झुक गया! 

किसान ने दूसरी लात संता के मुहं पर मारी जिसके पड़ते ही वह जमीन पर गिर गया! 

तीसरी लात किसान ने संता की पसलियों पर मारी बड़ी देर बाद संता उठा और जब वह लात मारने के लायक हुआ तो संता ने कहा अब मेरी बारी है!

किसान ने कहा, चलो छोड़ो यार! ये कबूतर तुम ही रखो!

174

"बंता और उसका बेटा एक दिन मछलियाँ पकड़ने गए हुए थे, काफी देर तक वे दोनों नाव पर बैठे रहे पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा! 

उसका बेटा बोर हो रहा था, उसने अपने पापा से ऐसे ही इधर उधर की बातें शुरू कर दी! 

बातों बातों में उसने अपने पापा से पूछ लिया... पापा ये तो बताओ ये नाव तैरती कैसे है? 

बंता ने थोड़ी देर सोचा और जवाब दिया बेटा ये तो ठीक से मैं भी नहीं जानता! 

बच्चा थोड़ी देर चुप रहा फिर से उसने अपने पापा को पूछा पापा ये तो बताओ मछलियाँ पानी के अन्दर रहकर सांस कैसे लेती है?

बंता ने फिर से वही जवाब दिया ये तो मैं भी ठीक से नहीं जानता!

थोड़ी देर बाद बच्चे ने फिर से पूछा पापा आसमान नीला क्यों है? 

बंता ने एक बार फिर से वही जवाब दिया ये तो मैं भी ठीक से नहीं जानता! 

बच्चा दु:खी हो गया और नाराज होकर अपने पापा से कहने लगा... पापा क्या आपको लगता है कि मैंने आपसे जो प्रश्न पूछे वो गलत थे?

बंता ने उसे आश्वस्त करते हुए कहा नहीं बेटा, बिल्कुल नहीं अगर तुम प्रश्न नहीं पूछोगे तो फिर तुम कुछ भी नहीं सीख सकोगे!

175

"संता एक बार के बाहर अकेला एक कोने पर बैठा था, उसके पास बीयर पीने के लिए भी पैसे नहीं थे! 

उसे वहीँ झाड़ियों पर पड़ा एक दीया नजर आया उसने उस दीये को उठाया और गौर से देखने लगा उस पर काफी धूल जमी हुई थी! 

संता उसे साफ़ करने लगा तो उसमे से एक जिन्न निकलकर बाहर आया और कहने लगा तुम अपनी इच्छा की कोई भी तीन चीजें मांग सकते हो!

संता ने थोड़ी देर सोचा और आखिर में उसने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा मुझे एक बीयर की बोतल चाहिए जो कभी खाली न हो!

इसके साथ ही जिन्न ने अपने हाथों से निकालकर एक बीयर की बोतल संता को दी और कहा लो ये ऐसी बोतल है जिससे कभी बीयर खत्म ही नहीं होगी!

संता ने यह जानने के लिए की क्या ये जिन्न सही कह रहा है बीयर को पीना शुरू कर दीया जब बोतल आधी हुई तो संता ने देखा कि बोतल अपने आप ही फिर से भरने लग गयी है संता बहुत प्रसन्न हुआ! 

अचानक से जिन्न ने कहा अभी तो तुम्हारी दो इच्छाएं और है वो भी कहो! 

संता ने बड़ी मस्ती में कहा मुझे और इसी तरह की दो बोतलें चाहिए!

176

"संता अपने घर के बरामदे में बैठा अखबार पढ़ रहा था तभी एक आदमी हाथ में पेन्सिल और कुछ कागज लेकर वहां आया! 

संता ने बड़ी विनम्रता से पूछा मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ, क्या आप कुछ बेचने आये हैं? 

उस आदमी ने कहा नहीं सर मैं तो जनगणना वाला हूँ और जनगणना करने आया हूँ! 

संता ने थोड़ा चकित होकर पूछा क्या? 

आदमी ने कहा जनगणना साहब! उसने समझाते हुए कहा हम यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि हमारे देश में कुल कितने लोग हैं!

अच्छा! संता ने कहा पर यहाँ तुम अपना समय खराब कर रहे हो क्योंकि मुझे इसका कोई आईडिया नहीं है!

177

"संता और बंता ठहाके लगाते हुए रात को पैदल घर की तरफ जा रहे थे उनके पास ऑटो में जाने के लिए भी पैसे नहीं थे! 

जब वे दोनों बस स्टॉप के साथ से निकले तो संता के दिमाग में एक शैतानी आईडिया आया उसने बंता से कहा मैं एक बस चुरा कर लाता हूँ और उसमें घर चलते है तुम बस स्टॉप के बाहर खड़े हो जाओ! 

काफी देर तक संता नहीं आया तो बंता परेशान होकर बस स्टैंड के अन्दर चला गया और देखा तो संता एक एक कर सारी बसें देख रहा था तब संता एक बस में चढ़ा! 

बंता ने उसे आवाज देकर कहा अरे क्या कर रहा है? 

संता ने कहा अरे यार मुझे कहीं भी 25b नम्बर की बस नहीं मिल रही है जो हमारे घर जाती है! 

बंता ने कहा तो तुम इस 27 नम्बर की बस में क्यों चढ़ रहे हो ये तो हमें घुमावदार चौक से ले जाकर शहर के बाहर छोड़ेगी और वहां से फिर हमें पैदल घर आना पड़ेगा!


178

"तीन सेल्समैन बड़ी शेखियां बघार रहे थे वे अपने आप को सबसे बढ़िया सेल्समैन साबित करते हुए कह रहे थे:

पहला: मैंने आज एक अंधे आदमी को रंगीन टी.वी. बेचा! 

दूसरा: मैंने तो एक बहरे आदमी को सोनी का म्युज़िक सिस्टम बेच दिया! 

तीसरा: अरे मैंने तो आज बंता को कुकू घड़ी (Cuckoo clock) बेच दी! 

बाकि दोनों उससे पूछने लगे तो क्या हुआ! 

तीसरे ने कहा अरे मैंने कुकू घड़ी के साथ उसको 50 किलोग्राम पक्षियों का दाना भी बेच दिया!

179

"बंता एक लड़की से प्यार करने लगा था एक दिन उसने उसे कहा कि कल तुम्हारा बर्थ-डे है और कल मैं तुम्हें एक फूलों का गुलदस्ता भेजूंगा और उसमें उतने फूल भेजूंगा जितनी अभी तुम्हारी उम्र हुई है, हर साल के लिए एक फूल!

शाम को बंता ने एक फूलवाले को बता दिया कि वह सुबह सबसे पहले उसकी गर्ल फ्रेंड के घर फूलों का गुलदस्ता छोड़ दे! 

उसने यह भी बता दिया कि कितने फूलों का गुलदस्ता बनाना है सुबह जब फूल वाले ने गुलदस्ता तैयार किया तो उसने सोचा कि बंता उसका अच्छा ग्राहक है और दोस्त भी है इसलिए उसने उस गुलदस्ते में एक दर्जन फूल एक्स्ट्रा डाल दिए! 

बेचारे बंता को आज तक पता नहीं है कि उसकी गर्ल फ्रेंड उससे आज तक इतनी नाराज क्यों है!

180

"संता एक बार शिकार करने चला गया और साथ में अपनी पत्नि जीतो और सास को भी ले गया!

एक शाम को जंगल में बहुत गहरा अँधेरा था सब कुछ शांत था और जीतो अपनी माँ को इधर उधर ढूंढने लगी, जब उसे अपनी माँ कहीं भी नहीं नजर आयी तो उसने संता को बताया कि माँ पता नहीं कहाँ है! 

तब संता ने अपनी राइफल उठाई और बाहर निकल गया संता ने थोड़ी सी शराब भी पी रखी थी वो जहाँ ठहरे थे पहले उन्होंने उसके चारों ओर ढूंढा पर उन्हें संता की सास कहीं नहीं मिली फिर वे दोनों जंगल में काफी दूर आ गए! 

तभी जीतो की नजर सामने अपनी माँ पर पड़ी उसकी माँ के बिल्कुल सामने शेर था! 

वह घबराते हुए संता से कहने लगी अब हमें क्या करना चाहिए?

संता ने कहा कुछ नहीं! शेर खुद ही इस झंझट में फंसा है, अब इसे खुद ही इस झंझट से बाहर निकलना है!

181

"एक दिन संता थका हारा डॉक्टर के पास आता है और डॉक्टर से कहता है डॉक्टर साहब मेरे पड़ोस में बहुत सारे कुत्ते है जो रात दिन भौंकते रहते है जिस कारण में एक घड़ी के लिए भी नहीं सो पाता! 

डॉक्टर ने कहा इसमें कोई चिंता की बात नहीं है मैं तुम्हें कुछ नींद की गोलियां दे देता हूँ वे इतनी असरदार है कि तुम्हें पता ही नहीं चलेगा कि तुम्हारे पड़ोस में कोइ कुत्ता है भी या नहीं ये दवाइयाँ तुम ले जाओ और अपनी परेशानी दूर करो!

कुछ हफ्ते बाद संता वापिस डॉक्टर के पास आया और पहले से ज्यादा परेशान लग रहा था और डॉक्टर से कहने लगा डॉक्टर साहब आपकी योजना ठीक नहीं थी अब तो मैं पहले से ज्यादा थक गया हूँ! 

डॉक्टर मैं नहीं जानता कि ये कैसे हो गया पर जो दवाईयां दी थी वे नींद आने की सबसे बढ़िया गोलियां थी चलो फिर भी आज मैं तुम्हें उससे भी ज्यादा असरदार गोलियां देता हूँ!

संता: क्या ये सचमुच असर करेंगी पर मैं सारी रात कुतों को पकड़ने में लगा रहता हूँ और मुश्किल से अगर एक आधे को पकड़ भी लूँ तो उसके मुहं में गोली डालना बहुत मुश्किल हो जाता है!

182

"संता और उसके दोस्त एक बीयर बार में बैठ कर बातें कर रहे थे उसके दोस्तों ने कहा यार हम तो अपनी बीवियों पर पैसों के जोर पर नियंत्रण रखते है! 

संता उनकी बात चुपचाप सुन रहा था तब वे दोनों संता की तरफ मुड़े और उससे पूछने लगे यार तुम भी कुछ कहो अपने बारे में कि तुम किस तरह से अपनी बीवी पर नियंत्रण रखते हो? 

संता ने कहा मैं तुम्हें बताता हूँ रात को मेरी बीवी हाथों और घुटनों के बल मेरे पास आती है, उसके दोनों दोस्त हैरानी के साथ उसके बाद क्या होता है? 

संता ने कहा वह मुझे कहती है चलो बेड के नीचे से बाहर निकलो और आदमी की तरह लड़ो!

183

"संता और बंता एक लोकल बार में बैठे बीयर पी रहे थे जब संता ने बंता से कहा अगर मैं तुम से एक प्रश्न पूछूँ तो तुम वादा करो कि तुम उसका जवाब मुझे बिल्कुल ईमानदारी से दोगे: 

बंता ने कहा हाँ यार बिल्कुल पूछो: 

संता ने कहा तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि यहाँ जितने भी लोग है उन सब को मेरी बीवी आकर्षक लगती है? 

बंता इसलिए क्योंकि वह सभी से बेरोक टोक बातें करती हैं! 

संता ने संशय प्रकट करते हुए कहा तुम कहना क्या चाहते हो बेरोक टोक बातें मतलब! 

संता: मेरी बीवी कोई बेरोक टोक बातें नहीं करती!

बंता ने कहा तुम अकेले आदमी हो जिसने आज तक यह ध्यान नहीं दिया कि तुम्हारी बीवी कभी किसी को 'न' नहीं कहती!
Previous Post Next Post